कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है और ग्लोबल मार्केट में ब्रेंट क्रूड का भाव अब भी 75 डॉलर के आसपास चल रहा है. इस बीच सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में भी बदलाव दिख रहा है. आज NCR में पेट्रोल और डीजल के खुदरा दाम भी बदल गए हैं.
सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में पेट्रोल आज सुबह 23 पैसे चढ़कर 96.76 रुपये लीटर हो गया, जबकि डीजल 22 पैसे चढ़कर 89.93 रुपये लीटर बिक रहा है. गाजियाबाद में आज पेट्रोल 14 पैसे सस्ता हुआ और 96.44 रुपये लीटर पहुंच गया जबकि डीजल 30 पैसे गिरकर 89.62 रुपये लीटर हो गया है. कच्चे तेल की बात करें तो बीते 24 घंटे में इसकी कीमतों में खास उछाल नहीं दिख रहा है. ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 75.54 डॉलर प्रति बैरल हो चुका है. डब्ल्यूटीआई का रेट भी आज बढ़त के साथ 71.38 डॉलर प्रति बैरल चल रहा है.