Home राष्ट्रीय ओडिशा से टकराएगा चक्रवाती तूफान मोचा? आसार कम, अंडमान में बारिश का...

ओडिशा से टकराएगा चक्रवाती तूफान मोचा? आसार कम, अंडमान में बारिश का अलर्ट…इन 2 देशों में तबाही की आशंका! 130 KMPH होगी हवा की रफ्तार

44
0

इस साल के पहले चक्रवात मोचा को लेकर देश के कई राज्य अलर्ट मोड पर हैं. मौसम विभाग भी इसे खतरनाक बता रहा है. इसी कड़ी में भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के प्रमुख डॉ एम महापात्रा ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में उठने वाला तूफान समुद्र के ऊपर 120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ एक बहुत ही गंभीर चक्रवात में बदल सकता है. चक्रवात के मौसम की शुरुआत का संकेत देते हुए, मौसम विभाग ने सोमवार को बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में एक कम दबाव प्रणाली के गठन की पुष्टि की.

इस सिस्टम के 9 मई को एक ‘दबाव’ में बदलने और 10 मई की रात के दौरान चक्रवाती तूफान के धीरे-धीरे तेज होने की उम्मीद है. News18 को दिए एक विशेष इंटरव्यू में, IMD प्रमुख ने कहा कि मोचा के 11 मई तक उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ने की संभावना है. 11 मई को मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर 120 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है. इसके बाद, मोचा की दिशा बदल जाएगी और उत्तर-पूर्वोत्तर की ओर बढ़ना शुरू कर देगी. इसके चलते मोचा बांग्लादेश-म्यांमार तट के पास पहुंच जाएगा.

हालांकि, यह बांग्लादेश तट की ओर बढ़ते हुए और खतरनाक होता जाएगा. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह को पहले ही अलर्ट पर रखा गया है. क्योंकि चक्रवात के वर्तमान ट्रैक के द्वीपों के बहुत करीब होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान कुछ क्षेत्रों में 20 सेमी से अधिक ‘बेहद भारी’ बारिश की चेतावनी दी है. जैसे-जैसे सिस्टम मजबूत होगा, बंगाल की पूर्व-मध्य खाड़ी, दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर के ऊपर समुद्र की स्थिति भी खराब होने की संभावना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here