Home राष्ट्रीय लगातार 7वें सत्र में चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स, पहुंचा 60,000 के पार,...

लगातार 7वें सत्र में चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स, पहुंचा 60,000 के पार, निफ्टी 100 अंक बढ़ा

42
0

शेयर बाजार में तेजी लगातार जारी है. सेंसेक्स लगातार 7वें सत्र में बढ़त के साथ बंद हुआ है. बीएसई का 30 शेयरों वाला मुख्य सूचकांक आज 311 अंक (0.52 फीसदी) चढ़कर 60,157 के स्तर पर बंद हुआ है. सेंसेक्स ने फिर एक बार अपना 60,000 का आंकड़ा पार कर लिया है. उधर निफ्टी में भी तेजी बनी हुई है. निफ्टी आज 98.30 (0.56 फीसदी) अंक बढ़कर 17722 के असतर पर बंद हुआ.

आज बीएसई का मिडकैप 0.4 फीसदी और स्मॉल कैप 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. आज बाजार में पूरे दिन ही तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी ने लगातार बढ़त बनाए रखी. आज के कारोबार में सबसे अच्छा प्रदर्शन बैंकिंग शेयरों ने किया. इसके अलावा मेटल व एनर्जी के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली.

किन सेक्टर्स में दिखी तेजी
निफ्टी पर आज लगभग सभी सेक्टर्स के इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए. इनमें से मेटल के शेयर 1.76 फीसदी की बढ़त के साथ सबसे ऊपर रहे. इसके बाद बैंक 1.30 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेज 1.08 फीसदी, ऑटो 0.99 फीसदी, ऑयल एंड गैस 0.93 फीसदी, एफएमसीजी 0.78 फीसदी के साथ सबसे ज्यादा कमाई कराने वाले सेक्टर रहे. वहीं, आईटी 1.26 फीसदी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.38 फीसदी और रियल्टी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए.

किन शेयरों में रही सर्वाधिक तेजी
सेंसेक्स पर आज सबसे ज्यादा तेजी कोटक महिंद्रा बैंक (5.04 फीसदी), टाटा स्टील (2.43 फीसदी), आईटीसी (1.90 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.65 फीसदी) और मारुति (1.42 फीसदी) के शेयरों में देखने को मिली. उधर टीसीएस 1.50 फीसदी की गिरावट के साथ सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला शेयर रहा है. इसके बाद इन्फोसिस (-1.42 फीसदी), एचसीएल टेक (-1.41 फीसदी), टेक महिंद्रा (-0.83 फीसदी) और एशियन पेंट्स (-0.82 फीसदी) के साथ सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले शेयरों में शीर्ष 5 में शामिल रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here