Home खबरें जरा हटके सैलानी “रमन जन पर्यटन योजना” में ले रहे हैं, रूचि।

सैलानी “रमन जन पर्यटन योजना” में ले रहे हैं, रूचि।

509
0

रायपुर, (छ.ग.) राज्य शासन के पर्यटन विभाग ने “अब पर्यटन सबके लिए” की मंशा से रमन जन पर्यटन योजना शुरू की है, योजना किफायती होने से पर्यटक इसमें विशेष रूचि ले रहे हैं, अब तक दस हजार से ज्यादा पर्यटक इस सुविधा का लाभ ले चुके हैं, योजना के तहत हमर राजधानी दर्शन के तहत प्रत्येक शनिवार और रविवार को नया रायपुर और प्रत्येक सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार को इच्छुक पर्यटक राज्य में स्थित अन्य पर्यटन स्थलों का भ्रमण निर्धारित शुल्क का भुगतान कर पर्यटन का लुत्फ उठा सकते हैं। पर्यटन मंडल के अधिकारियों ने बताया कि हमर राजधानी दर्शन के तहत प्रत्येक शनिवार और रविवार को दो सौ रूपए प्रति व्यक्ति निर्धारित शुल्क पर नया रायपुर के भ्रमण के लिए वातानुकूलित बस, दोपहर का भोजन, शाम की चाय और नाश्ता की सुविधा के साथ पर्यटकों को भ्रमण कराया जाता है। इसके लिए सवेरे 9 बजे महंत घासीदास संग्रहालय परिसर स्थित छत्तीसगढ़ पर्यटन सूचना केन्द्र में वातानुकूलित बस उपलब्ध रहती है, पर्यटकों को पहले से बुकिंग कराना होता है। इसी तरह प्रत्येक सोमवार को सिरपुर, गिरौदपुरी एवं बारनवापारा अभ्यारण्य में भ्रमण के लिए प्रति व्यक्ति सात सौ रूपये निर्धारित शुल्क पर रात्रि विश्राम के लिए व्हेनसांग टूरिस्ट रिसोर्ट सिरपुर डॉरमेट्री सुविधा होगी। पर्यटकों को वातानुकूलित बस, दोपहर और रात्रि भोजन की सुविधा दी जाती है। यह पैकेज दो दिन एवं एक रात के लिए पर्यटकों को उपलब्ध है। प्रत्येक मंगलवार को चित्रकोट, तीरथगढ़ एवं अन्य पर्यटन स्थलों के भ्रमण के लिए प्रति व्यक्ति एक हजार दो सौ रूपये शुल्क पर रात्रि विश्राम दण्डामी लग्जरी रिसार्ट, चित्रकोट में ठहरने डॉरमेट्री की सुविधा के साथ नाश्ता, दोपहर एवं रात्रि भोजन एवं वातानुकूलित बस सुविधा होगी। यह पैकेज दो दिन एवं दो रात के लिए उपलब्ध है। इसी तरह से प्रत्येक शुक्रवार को पर्यटकों को ताला, मल्हार, शिवरीनारायण और रतनपुर भ्रमण के लिए प्रति व्यक्ति पांच सौ रूपये निर्धारित शुल्क पर वातानुकूलित बस सुविधा, चाय नाश्ता एवं दोपहर भोजन सुविधा के साथ एक दिन के लिए उपलब्ध है। इस संबंध में और अधिक जानकारी के लिए पर्यटक टोल फ्री दूरभाष नंबर 1800-102-6415, 0771-4224999 पर प्रातः 8 बजे से संध्या 8 बजे तक संपर्क कर सकते हैं, इसके साथ ही इच्छुक पर्यटक राजधानी रायपुर के महंत घासीदास संग्रहालय परिसर स्थित छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के पर्यटक सूचना केन्द्र में पहुंचकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here