रायपुर, 29 दिसम्बर (छ.ग.), मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के हाथों एक पक्के मकान की सौगात मिलने पर कबीरधाम जिले के ग्राम बरबसपुर निवासी श्रीमती हीरा बाई अत्यंत भावुक हो उठी, उन्होंने अपने परिवार के साथ मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया, उल्लेखनीय है कि डॉ. रमन सिंह आज गुरूघासीदास जयंती में शामिल होने के लिए बरबसपुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत श्रीमती हीरा बाई को नवनिर्मित मकान सौंपा। मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में श्रीमती हीरा बाई ने पूजा-पाठ के साथ गृह प्रवेश किया। संसदीय सचिव श्री मोतीराम चंद्रवंशी भी वहां मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि इस मकान का निर्माण लगभग डेढ़ लाख रूपए के अनुदान से किया गया है। श्रीमती हीराबाई के पति श्री बाबूलाल का निधन हो चुका है। वे अब तक सिर्फ एक कमरे के कच्चे और जीर्ण-शीर्ण मकान में रहती थीं। एक पक्का और साफ-सुथरा मकान उनके लिए वर्षों पुराना सपना था। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की आवास योजना से उनका सपना साकार हो गया है। इसके साथ ही मकान में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय भी बनाया गया है। श्रीमती हीरा बाई को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत राज्य शासन द्वारा निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन, डबल बर्नर चूल्हा और पहला भरा हुआ सिलेण्डर भी मिला है। इतना ही नहीं, बल्कि उनके नवनिर्मित मकान में प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य योजना) के तहत बिजली भी आ गई है, इसके साथ ही उन्हें मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना के तहत राशन कार्ड पर मात्र एक रूपए किलो में चावल तो मिल ही रहा है, सामाजिक सुरक्षा पेंशन भी मिल रही है।