Home राष्ट्रीय मोदी सरकार के 9 साल- जनता को मिला योजनाओं का सीधा लाभ,...

मोदी सरकार के 9 साल- जनता को मिला योजनाओं का सीधा लाभ, जानिए क्या है इसका सेकंड ऑर्डर इंपैक्ट

40
0

पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार मई में नौ साल पूरे करने जा रही है. इस मौके पर पूरे देश को सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभ के बारे में बताने के लिए बड़े पैमाने पर कार्यक्रम चलाया जाएगा. सरकार योजनाओं के आम लोगों पर पड़ने वाले सकारात्मक और दूरगामी असर के बारे में प्रचार करेगी.

टेलीविजन और अन्य प्रसार माध्यमों से सरकार की इन उपलब्धियों और सेकंड ऑर्डर इंपैक्ट के बारे में बताया जाएगा. सेकंड ऑर्डर इंपैक्ट एक नई पहल है जो आम लोगों को बताएगी कि किस तरह मोदी सरकार की नीतियों और योजनाओं का ना केवल सीधा लाभ जनता तक पहुंचा है बल्कि उनका दूरगामी असर लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर भी पड़ा है.

सरकारी सूत्रों के अनुसार जनकल्याण की ऐसी कई योजनाएं हैं जो बेहद कामयाब रही हैं. जनता को उनके दोहरे फायदे मिल रहे हैं. इसे सेकंड ऑर्डर प्रभाव कहा जा रहा है और इसके बारे में लोगों को समझाने का प्रयास किया जाएगा.

कार्यक्रम तय करने के लिए बनी समितियां
नौ साल पूरे होने के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम और योजनाएं तय करने के लिए छह वरिष्ठ मंत्रियों की अध्यक्षता में समितियां बनाई गई हैं जिनमें राज्य मंत्रियों को शामिल किया गया है. ऐसी दो समितियों की बैठक हो चुकी हैं जिनकी अध्यक्षता संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल कर रहे हैं.

हर घर नल का डबल असर
जैसे हम ‘हर घर नल से जल’ योजना के बारे में बात करते हैं. ऐसा पहली बार हुआ जब करोड़ों घरों को पीने का साफ पानी मिला. लेकिन उतना ही महत्वपूर्ण यह भी है कि इससे महिलाओं का हर रोज दूर से घर के लिए पीने का पानी लाने का सिलसिला खत्म हो गया. अब महिलाओं के पास इतना समय बचता है जिसका उपयोग वे बेहतर और रचनात्मक ढंग से कर सकती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here