Home राष्ट्रीय क्या और महंगा होगा लोन? कल से शुरू हो रही है MPC...

क्या और महंगा होगा लोन? कल से शुरू हो रही है MPC की बैठक, रेपो रेट में 0.25% बढ़ोतरी कर सकता है RBI

41
0

क्या एक बार फिर लोन (Loan) लेना महंगा हो जाएगा? सोमवार (3 अप्रैल) से शुरू होने वाली मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी (MPC) की बैठक से पहले यह आशंका जताई जा रही है. दरअसल, एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकता है.

खुदरा महंगाई के 6 फीसदी के संतोषजनक स्तर से ऊपर बने रहने और अमेरिकी फेडरल रिजर्व समेत कई केंद्रीय बैंकों के आक्रामक रुख के बीच आरबीआई भी रेपो रेट (Repo Rate) में 0.25 फीसदी की एक और बढ़ोतरी का फैसला कर सकता है. यह मई, 2022 से शुरू हुए ब्याज दरों में बढ़ोतरी के चक्र में संभवत: आखिरी वृद्धि होगी. बता दें कि आरबीआई की एमपीसी की द्विमासिक समीक्षा बैठक 3 अप्रैल से शुरू होने वाली है. 3 दिन तक चलने वाली यह बैठक 6 अप्रैल को नीतिगत दर संबंधी फैसले के साथ खत्म होगी.

फरवरी में में भी रेपो रेट में 0.25 फीसदी की हुई थी वृद्धि
महंगाई पर काबू पाने के लिए आरबीआई ने मई, 2022 से लगातार नीतिगत ब्याज दर में बढ़ोतरी का रुख अपनाया हुआ है. इस दौरान रेपो दर 4 फीसदी से बढ़कर 6.50 फीसदी पर पहुंच चुकी है. गत फरवरी में संपन्न पिछली एमपीसी बैठक में भी रेपो दर में 0.25 फीसदी की वृद्धि की गई थी.

जनवरी में 6.52 फीसदी और फरवरी में 6.44 फीसदी रही महंगाई दर
कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) आधारित महंगाई जनवरी में 6.52 फीसदी और फरवरी में 6.44 फीसदी पर रही है. खुदरा महंगाई का यह स्तर आरबीआई के 6 फीसदी के संतोषजनक स्तर से अधिक है.

एक्सिस बैंक के चीफ इकोनॉमिस्ट सौगत भट्टाचार्य ने हाल ही में कहा, ‘‘मैं दरों में एक और अंतिम 0.25 फीसदी की वृद्धि की उम्मीद करता हूं.’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here