Home राष्ट्रीय विदेश मंत्री जयशंकर की खालिस्तानियों को दो टूक, भारत कभी अपने झंडे...

विदेश मंत्री जयशंकर की खालिस्तानियों को दो टूक, भारत कभी अपने झंडे को झुकने नहीं देगा

44
0

विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने तिरंगे के साथ तोड़फोड़ की कई घटनाओं के बाद अलगाववादी खालिस्तानियों को कड़ा संदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि भारत अपने राष्ट्रीय ध्वज (Indian Tricolor) को नीचे किए जाना स्वीकार नहीं करेगा. जयशंकर ने रविवार को धारवाड़ में बुद्धिजीवियों के साथ बातचीत में ये टिप्पणी की. भाजपा महानगर इकाई की ओर से धारवाड़ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जयशंकर ने कहा, “वे दिन गए जब भारत इसे हल्के में लेता और यह वह भारत नहीं है जो किसी के द्वारा अपने राष्ट्रीय ध्वज को गिराए जाने को स्वीकार कर लेगा.”

विदेश मंत्री ने बातचीत के दौरान कहा, “यह न केवल उन तथाकथित खालिस्तानियों के लिए बल्कि अंग्रेजों के लिए भी एक संदेश है, यह कहना कि यह मेरा झंडा है और अगर कोई इसका अनादर करने की कोशिश करता है तो मैं इसे और भी बड़ा कर दूंगा.”

दुनिया के विभिन्न हिस्सों में अलगाववादी खालिस्तानी आंदोलनों और भारत द्वारा उठाए जाने वाले कदमों पर एक सवाल का जवाब देते हुए जयशंकर ने कहा, ‘हमने पिछले कुछ दिनों में लंदन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, सैन फ्रांसिस्को में ऐसी कुछ घटनाएं देखी हैं. मुट्ठी भर अल्पसंख्यकों, विभिन्न हितों के साथ जिसमें कुछ हित पड़ोसियों के हैं, कुछ हित ऐसे लोगों के हैं जो इसे वीजा के लिए और व्यक्तिगत हित के लिए इस्तेमाल करने की कोशिश करते हैं.”

उन्होंने कहा, “वे इसे अपने फायदे के लिए पेश करने की कोशिश करते हैं और कुछ ऐसे भी हैं जो स्पष्ट रूप से भारत का भला नहीं चाहते हैं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here