Home राष्ट्रीय ‘नए और उभरते खतरों से निपटने के लिए तैयार रहें’, PM मोदी...

‘नए और उभरते खतरों से निपटने के लिए तैयार रहें’, PM मोदी ने कमांडरों से कहा- राष्ट्र निर्माण में सेनाओं की बड़ी भूमिका

38
0

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भोपाल में कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस-2023 (Combined Commanders Conference 2023) में सैन्य कमांडरों से कहा कि वे नए और उभरते खतरों से निपटने के लिए तैयार रहें. PM मोदी ने कहा कि सरकार सेनाओं को हर जरूरी हथियारों और टेक्नोलॉजी से लैस करने के लिए सभी कदम उठा रही है. उन्होंने राष्ट्र निर्माण में सेनाओं की भूमिका और मित्र देशों को मानवीय सहायता और आपदा राहत (Humanitarian Assistance and Disaster Relief-HADR) पहुंचाने के लिए उनकी सराहना की. संयुक्त कमांडर सम्मेलन हर दो साल पर आयोजित होने वाला कार्यक्रम है. जहां देश के शीर्ष सैन्य अधिकारी सैन्य मामलों और राष्ट्रीय सुरक्षा पर विचार-मंथन करने के लिए एक साथ जुटते हैं.

रक्षा मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि संयुक्त कमांडर सम्मेलन के समापन सत्र के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सेनाओं की सुरक्षा स्थिति और परिचालन तैयारियों की समीक्षा की. उन्हें सम्मेलन के दौरान हुई विभिन्न चर्चाओं के बारे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान (Chief of Defence Staff General Anil Chauhan) ने जानकारी दी. इस सम्मेलन में सेनाओं की तीनों अंगो के थिएटराइजेशन, डेटा डिजिटलीकरण और अग्निवीरों को शामिल करने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई. सम्मेलन के अंतिम दिन डिजिटलीकरण के पहलुओं, साइबर सुरक्षा, सोशल मीडिया की चुनौतियों, डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भरता, अग्निवीरों को सेना में लंबे समय के लिए सेना में शामिल करने से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई.

पिछले संयुक्त कमांडर सम्मेलन से हटकर इस साल के सम्मेलन के दायरे का विस्तार किया गया था. जिसमें भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना के हर कमांड से सैनिकों की भागीदारी के साथ कुछ इंटरैक्टिव सेशन आयोजित किए गए थे. इसमें ट्राई-सर्विसेज अंडमान और निकोबार कमांड भी शामिल थी. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस बार का सम्मेलन विशेष था. जहां विभिन्न रणनीति, तकनीकों और प्रक्रियाओं में बदलाव और सेना, नौसेना और भारतीय वायु सेना के बीच अधिक एकीकरण के लिए आगे बढ़ने जैसे समकालीन मुद्दों पर विभिन्न फील्ड इकाइयों से इनपुट मांगा गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here