प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज भोपाल आ रहे हैं. सुबह 9.30 बजे उनका विमान भोपाल के राजा भोज विमानतल पर उतरेगा. पीएम का भोपाल में व्यस्त कार्यक्रम है. वो पहले यहां सैन्य कमांडर्स की कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. उसके बाद में एमपी की पहली वंदे भारत ट्रेन को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में 5 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी और अफसर तैनात किए गए हैं. इस दौरान शहर की यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विजिट को देखते हुए पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बड़े तालाब से लेकर पूरे मार्ग पर कैमरों से पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी. पीएम मोदी भोपाल एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर पहुंचेंगे. फिर हेलिकॉप्टर से लाल परेड ग्राउंड पर उतरेंगे. यहां तीन हेलीपैड बनाए गए हैं. पीएम मोदी लाल परेड ग्राउंड से कार से कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह पहुंचेंगे.
यह है पीएम का मिनट-टू-मिनट शेड्यूल
सुबह 8:05 बजे- दिल्ली से एयरफोर्स के विमान से रवाना होंगे.
सुबह 9:25 बजे- भोपाल के ओल्ड स्टेट हैंगर पहुंचेंगे.
सुबह 9:30 बजे- स्टेट हैंगर से हेलीकॉप्टर के जरिये रवाना होंगे.
सुबह 9:50 बजे- लाल परेड मैदान के हेलीपैड पर उतरेंगे.
सुबह 10:00 बजे- कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे.
दोपहर 3:05 बजे- कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से कार द्वारा रवाना होंगे.
दोपहर 3:15 बजे- रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन पहुचेंगे. यहां वंदे भारत ट्रेन को रवाना करेंगे.
दोपहर 3:35 बजे-कार से रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन से बीयू परिसर के हेलीपैड के लिए रवाना होंगे.
दोपहर 3:45 बजे- बीयू के हेलीपैड से भोपाल एयरपोर्ट के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे.
शाम 4:10 बजे- भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.