Home राष्ट्रीय सोना हुआ महंगा, चांदी सस्ती, जानें 10 ग्राम गोल्ड के रेट में...

सोना हुआ महंगा, चांदी सस्ती, जानें 10 ग्राम गोल्ड के रेट में कितना आया बदलाव

40
0

वित्त वर्ष 2022-23 के आखिरी दिन सोने की कीमत में उछाल देखने को मिला है तो वहीं, चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है. दस ग्राम सोना महंगा होकर 59,680 रुपये का हो गया है. एक किलो चांदी के रेट कम हो गए हैं और अब यह 71,300 रुपये में बिक रही है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.

दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 380 रुपये की मजबूती के साथ 59,680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
हालांकि, चांदी की कीमत 280 रुपये घटकर 71,300 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजार में सोने का हाजिर भाव 380 रुपये की मजबूती के साथ 59,680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.’’

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,975 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था जबकि चांदी गिरावट के साथ 23.75 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here