Home राष्ट्रीय राजनाथ सिंह संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन में लेंगे हिस्सा, आज पहुंचेंगे भोपाल,...

राजनाथ सिंह संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन में लेंगे हिस्सा, आज पहुंचेंगे भोपाल, PM मोदी भी करेंगे शिरकत

29
0

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 1 अप्रैल को भोपाल में संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन-2023 (Combined Commanders Conference) में हिस्सा लेंगे. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने एक ट्वीट में कहा कि ‘आज मैं ‘संयुक्त कमांडर्स सम्मेलन-2023′ में हिस्सा लेने के लिए भोपाल पहुंच रहा हूं.’ सैन्य कमांडरों का तीन दिवसीय सम्मेलन 30 मार्च से 1 अप्रैल 2023 तक ‘तैयार, पुनरुत्थान, प्रासंगिक’ (Ready, Resurgent, Relevant) थीम पर आयोजित किया जा रहा है. जबकि गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 1 अप्रैल को भोपाल में संयुक्त कमांडर सम्मेलन-2023 में हिस्सा लेंगे.

सैन्य कमांडरों के तीन दिनों के सम्मेलन के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा के विविध पहलुओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा. जिसमें सेनाओं में तालमेल बढ़ाने और मिलजुलकर काम करने के लिए थियेटर प्रारूप को आगे बढ़ाने का मुद्दा भी शामिल है. सेनाओं की तैयारी और ‘आत्मनिर्भरता’ हासिल करने की दिशा में रक्षा पारिस्थितिकी तंत्र में प्रगति की भी समीक्षा की जाएगी. इस सम्मेलन में तीनों सेनाओं के कमांडर और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे. सेना, नौसेना और वायु सेना के सैनिकों, नाविकों और वायुसैनिकों के साथ समावेशी और अनौपचारिक बातचीत भी आयोजित की जाएगी. अधिकारियों के मुताबिक ये सभी विचार-विमर्श में योगदान देंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here