Home अंतरराष्ट्रीय जनवादी चीन गणराज्‍य के स्‍टेट काउंसिलर यांग जिची प्रधानमंत्री से मिले।

जनवादी चीन गणराज्‍य के स्‍टेट काउंसिलर यांग जिची प्रधानमंत्री से मिले।

377
0

नई-दिल्ली, जनवादी चीन गणराज्‍य के स्‍टेट काउंसिलर और सीमा मसले पर चीन के विशेष प्रतिनिधि यांग जिची ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से मुलाकात की, श्री यांग जिची ने प्रधानमंत्री को राष्‍ट्रपति जी. जिनपिंग और प्रधानमंत्री ली. केकियांग की ओर से शुभकामनाएं दी, श्री यांग जिची तथा अजीत डोभाल ने सीमा मसले पर चीन और भारत के विशेष प्रतिनिधियों की 20-वें दौर की बातचीत की जानकारी प्रधानमंत्री को दी। प्रधानमंत्री ने सितम्‍बर, 2017 में 9-वें ब्रिक्‍स सम्‍मेलन के लिए जियामिन यात्रा और वहां राष्‍ट्रपति जी. जिनपिंग से मुलाकात को याद करते हुए कहा कि मजबूत भारत-चीन संबंध न केवल भारत और चीन की जनता के पारस्‍परिक लाभ के लिए महत्‍वपूर्ण है, बल्कि क्षेत्र और विश्‍व के लिए भी महत्‍वपूर्ण है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here