Home राष्ट्रीय PPF अकाउंट हो गया है बंद? न लें टेंशन, दोबारा शुरू करने...

PPF अकाउंट हो गया है बंद? न लें टेंशन, दोबारा शुरू करने का आसान है प्रोसेस, जानें यहां

37
0

महंगाई के दौर में PPF निवेश का एक सुरक्षित और सुविधाजनक विकल्प है. यदि आपने पीपीएफ में निवेश किया है और आपका अकाउंट किसी कारणवश बंद या इनऑपरेटिव (PPF Account inoperative) हो गया है. तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है. क्योंकि आपका किया गया निवेश पूरी तरह सुरक्षित है और आप अपने अकाउंट को दोबारा आसानी से चालू करा सकते हैं. आपको बता दें एक व्यक्ति केवल एक ही पीपीएफ अकाउंट खोल सकता है. PPF में निवेश कर छूट के लिहाज से भी काफी अहम है. इसमें निवेश पर कर कटौती का लाभ​ मिलता है. इसके अलावा मैच्योरिटी की रकम और ब्याज की इनकम भी कर मुक्त होती है. आइए अब हम आपको बतातें है कि कैसे आप अपना बंद पड़ा पीपीएफ अकाउंट दोबारा चालू करा सकते हैं..

सबसे पहले तो आपको यह जानना बेहद जरूरी है कि पीपीएफ अकाउंट में निवेश किस तरह से किया जाता है. यदि आप पीपीएफ में निवेश करना चाहते है तो नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर पीपीएफ अकाउंट खोल सकते है. इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा. इसमें आपको एक साल में न्यूनतम 500 रुपये का निवेश करना ही होता है, और अगर आप न्यूनतम निवेश की शर्त को पूरा नहीं करते हैं तो आपका पीपीएफ अकाउंट इनऑपरेटिव हो जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here