Home राष्ट्रीय वंदे भारत से भी तेज दौड़ेगी ‘रैपिड रेल’, दिल्ली से मेरठ सिर्फ...

वंदे भारत से भी तेज दौड़ेगी ‘रैपिड रेल’, दिल्ली से मेरठ सिर्फ 40 मिनट में! जानिए कहां-कहां होंगे स्टेशन

69
0

दिल्ली-एनसीआर से गाजियाबाद व मेरठ के बीच सफर करने वाले लाखों लोगों को जल्द ही रैपिड रेल की सौगात मिलने वाली है. खास बात है कि इस सुविधा से ट्रैवल ट्राइम और कम हो जाएगा. दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रूट पर रैपिड रेल ट्रांजिस्ट सिस्टम का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है और इस महीने के आखिरी से यह ट्रेन शुरू हो जाएगी. सबसे पहली रैपिड रेल सहिबाबाद और दुहाई के बीच 17 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर चलाई जाएगी.

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रूट पर रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) का पहला स्टेज बनकर तैयार हो गया है. खास बात है कि यह रेल वंदे भारत एक्सप्रेस से भी तेज दौड़ेगी. वहीं, रैपिड रेल के स्टेशन को दिल्ली में मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन और बस डिपो से जोड़ा गया है.

वंदे भारत एक्सप्रेस से तेज होगी रैपिड रेल!
रैपिड रेल की सबसे बड़ी खासियत इसकी स्पीड है. ट्रेन की अधिकतम गति 180 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है. हालांकि परिचालन के दौरान इसकी स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है. वहीं, वंदे भारत एक्सप्रेस की स्पीड भी 180 किलोमीटर प्रति घंटा है लेकिन सुरक्षा कारणों से इसे सिर्फ 130 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जाता है. इस कॉरिडोर की कुल लंबाई 82 किमी है, जिसमें से 14 किमी का हिस्सा दिल्ली में, जबकि 68 किमी यूपी में है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here