Home राष्ट्रीय सेना में अग्निवीर के लिए आवेदन करने की कल अंतिम डेट, 8वीं,...

सेना में अग्निवीर के लिए आवेदन करने की कल अंतिम डेट, 8वीं, 10वीं पास करें अप्लाई

28
0

भारतीय सेना (Indian Army) में अग्निवीर बनने का एक सुनहरा मौका है. इसके लिए भारतीय सेना ने अग्निवीर (Agniveer) भर्ती के लिए आगरा, अमेठी, बरेली, मैनपुरी, फिरोजाबाद, ललितपुर, अलीगढ़, झांसी, जालौन, इटावा, मेरठ, बैंगलोर और ऐसे कई क्षेत्रों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. उम्मीदवार जो भी इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य हैं, वे Indian Army की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इससे पहले इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च थी, जिसे बढ़कर 20 मार्च कर दिया गया है. उम्मीदवार जो अभी तक आवेदन नहीं किए हैं, वे बिना किसी देर किए तुरंत कल तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं.

Indian Army Agniveer के लिए याद रखने वाली तिथियां
अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि: 16 फरवरी
अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 20 मार्च

Army Agniveer के लिए भरे जानें वाले पदों का विवरण
पद का नाम- अग्निवीर (सामान्य ड्यूटी), अग्निवीर (तकनीकी) (सभी शस्त्र), अग्निवीर (क्लर्क / स्टोर कीपर तकनीकी) (सभी शस्त्र), अग्निवीर ट्रेड्समैन

Agniveer के लिए आवश्यक योग्यता
अग्निवीर (जनरल ड्यूटी) (ऑल आर्म्स) – उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 45% अंकों के साथ कक्षा 10 वीं / मैट्रिक पास होना चाहिए. साथ ही प्रत्येक विषय में 33% मार्क्स होने चाहिए.
अग्निवीर (टेक्निकल) (ऑल आर्म्स) – उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10+2/इंटरमीडिएट परीक्षा साइंस में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और इंग्लिश के साथ न्यूनतम 50% अंकों के साथ और प्रत्येक विषय में 40% अंकों के साथ 10+2 / इंटरमीडिएट पास होना चाहिए.
अग्निवीर (क्लर्क / स्टोर कीपर टेक्निकल) (ऑल आर्म्स) – किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 12वीं/ इंटरमीडिएट परीक्षा किसी भी स्ट्रीम (आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस) में कुल 60% अंकों के साथ पास होना चाहिए.
अग्निवीर ट्रेड्समैन (ऑल आर्म्स) – किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से प्रत्येक विषय में 33% अंकों के साथ कक्षा 10वीं पास होना चाहिए.
अग्निवीर ट्रेड्समैन (ऑल आर्म्स) – किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 33% अंकों के साथ कक्षा 8वीं पास होना चाहिए.

Army Agniveer के लिए क्या है आयु सीमा
उम्मीदवार जो भी अग्निवीर के पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयुसीमा 17 1/2 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here