Home राष्ट्रीय चीन के होतान शहर में कांपी धरती, जमीन से 17KM की गहराई...

चीन के होतान शहर में कांपी धरती, जमीन से 17KM की गहराई में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 4.7 थी तीव्रता

27
0

चीन के होतान शहर में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.7 मापी गई, जो होतान से 263 किमी दक्षिण-दक्षिण-पूर्व में आया. होतान, पश्चिमी चीन के एक स्वायत्त क्षेत्र, दक्षिण-पश्चिमी झिंजियांग का एक प्रमुख शहर है. यूएसजीएस ने बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 5:30 बजे आया, जिसकी जमीन से गहराई 17 किमी थी. भूकंप का केंद्र क्रमशः 35.053 डिग्री उत्तरी और 81.395 डिग्री पूर्वी अक्षांश था. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here