रायपुर, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड के दूरस्थ आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र तरेगांव जंगल में अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान एकलव्य आवासीय हायर सेकेण्डरी विद्यालय पहुंचे, उन्होंने विद्यालय के बच्चों के साथ भोजन ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों से उनके पढ़ाई के बारे में बातचीत की, उन्होंने छात्रों से निरंतर अध्ययन कर लक्ष्य को हासिल करने के लिए भी प्रेरित किया, तथा विद्यालय परिसर में भ्रमण किया और छात्रों के लिए निर्मित डायनिंग हॉल को भी देखा। उन्होंने सहायक आयुक्त आदिवासी को निर्देशित करते हुए कहा कि आवासीय विद्यालय की व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करें। साथ ही उन्होंने जिले के आश्रम एवं छात्रावास की व्यवस्थाओं को तीन माह के भीतर दुरूस्थ करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय परिसर में पेड़-पौधे लगाये जायें। इस अवसर पर सांसद अभिषेक सिंह, लोक निर्माण आवावस एवं पर्यावरण, परिवहन मंत्री राजेश मूणत, जिले के प्रभारी मंत्री एवं वन, विधि एवं विधायी कार्य विभाग के मंत्री महेश गागड़ा, संसदीय सचिव मोतीराम चंद्रवंशी, विधायक अशोक साहू, रामकुमार भट्ट, छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग के आयोग के अध्यक्ष सियाराम साहू, रामकुमार भट्ट, विजय शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष पटेल, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष विदेशी राम धुर्वे, संतोष पांडे, अनिल ठाकुर, गौसेवा आयोग के अध्यक्ष बिसेसर पटेल, भोरमदेव शक्कर कारखाना के अध्यक्ष भेली राम, बोड़ला जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति बाई धुर्वे, सहसपुर लोहारा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा पांडेय, कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती देवकुमारी चंद्रवंशी, कवर्धा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति चन्द्राकर, श्री गोपाल साहू, जसविंदर सिंह बग्गा, शिव अग्रवाल अन्य जनप्रतिनिधिगण विशेष रूप से उपस्थित थे।
Home मुख्यमंत्रियों की खबरें/राज्यों की खबरें एकलव्य आवासीय विद्यालय के छात्रों के साथ मुख्यमंत्री ने किया भोजन।
एकलव्य आवासीय विद्यालय के छात्रों के साथ मुख्यमंत्री ने किया भोजन।
विद्यालय की व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश।