Home राष्ट्रीय होली पर घर जाने के लिए रेलवे ने दी 550 स्पेशल ट्रेनों...

होली पर घर जाने के लिए रेलवे ने दी 550 स्पेशल ट्रेनों की सुविधा, देखें लिस्ट

67
0

त्योहारी सीजन में ट्रेनों में टिकट की किल्लत को खत्म करने के लिए रेलवे हर साल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेनें (Holi Special Train) चलाता है. इसी कड़ी में रेलवे होली के मोके पर 550 से ज्यादा विशेष गाड़ियां चला रहा है. ये ट्रेनें दिल्ली, चंडीगढ़, लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, पटना, मुजफ्फरनगर,, कोलकाता, रांची, मुंबई समेत कई अन्य बड़े शहरों से चलाई जा रही हैं. इन विशेष गाड़ियों के माध्यम से रेलवे ने होली के त्यौहार पर 10 लाख यात्रियों को सफर कराने का लक्ष्य रखा है. इसके अलावा यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 100 और चलाए जाने की तैयारी है. इसके अलावा, ट्रेनों में 2-2 कोच अतिरिक्त लगाए जा रहे हैं.

यूपी-बिहार के अलावा अन्य अन्य राज्यों के बड़े शहरों के बीच भी रेलवे स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. इन विशेष गाड़ियों की जानकारी आप रेलवे टिकट विंडो और IRCTC की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस वर्ष रंगों का त्यौहार होली 8 मार्च को मनाया जाएगा. इस मौके पर मुंबई, दिल्ली. अहमदाबाद और पुणे जैसे शहरों से कई स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं.

होली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट
मनी कंट्रोल की खबर के अनुसार, रेलवे होली के मौके पर देश के कई बड़े शहरों से यूपी-बिहार समेत अन्य राज्यों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इनमें कुछ विशेष गाड़ियां इस प्रकार हैं.

मुंबई-जयनगर होली स्पेशल ट्रेन 05562 छत्रपति शिवाजी टर्मिन्स से 13 मार्च से 27 मार्च तक हर सोमवार को दोपहर डेढ़ बजे रवाना होगी और सुबह 8 बजे जयनगर पहुंचेगी. वलसाड-मालदा टाउन होली स्पेशल 090112 (4 फेरे) 12 मार्च से 23 मार्च तक चलेगी.

ट्रेन 03043 हावड़ा-रक्सौल होली स्पेशल और 03044 रक्सौल-ाहवड़ा होरी स्पेशल 4 मार्च को रात 11 बजे से हावड़ा से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर सवा 2 बजे रक्सौल पहुंचेंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here