Home राष्ट्रीय आयरन मैन की तरह हवा में उड़ेंगे भारतीय जवान! 48 जेट पैक...

आयरन मैन की तरह हवा में उड़ेंगे भारतीय जवान! 48 जेट पैक सूट खरीदने की तैयारी में सेना

57
0

हवा में उड़ते इंसान की कल्पना अब तक साइंस फ्रिकशन और हॉलीवुड फ़िल्मों में ही देखी गई थी, लेकिन अब जल्द ही भारतीय सेना के जवान भी आसमान में उड़ते दिख सकते हैं. पश्चिमी देशों में इसके ट्रायल जारी है तो वहीं 2 दिन पहले आगरा के आसमान में भी एक शख़्स हवा में उडता नज़र आया, जिसका वीडियो भी जमकर वायरल हुआ.

रिपोर्ट के मुताबिक़ ग्रैविटी इंडस्ट्री के CEO रिचर्ड ब्राउनिंग ने एंटी ग्रैविटी सूट पहनकर आगरा में उड़ान भरी. कहा जा रहा था कि ये डेमोस्ट्रेशन सेना ने आयोजित कराया. हालांकि सेना से जुड़े सूत्रों के मुताबिक़, उनकी तरफ़ से कोई ट्रायल आयोजित नहीं कराया गया था, बल्कि ये कंपनी नो कॉस्ट नो कमिटमेंट के तहत दुनिया भर में अपनी ग्रैविटी सूट का डेमो दे रही है. उसी के मद्देनज़र आगरा में भी सेना के अधिकारियों और अन्य स्टेक होलडर्स के सामने तकनीकी प्रदर्शनी दी गई.

भारतीय सेना ने 48 जेट पैक सूट के लिए जारी किया प्रस्ताव
भारतीय सेना ने भी 48 जेट पैक सूट की ख़रीद के लिए टेक्निकल और कमर्शियल प्रपोज़ल जारी किया है, लेकिन ये ख़रीद सिर्फ़ स्वदेशी कंपनियों से ही की जाएगी. कई पश्चिमी देशों की सेना इस तरह के जेट पैक सूट पर शोध कर रही हैं, जिसमें अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम भी शामिल है. यूके मरीन ने तो इसी ग्रैविटी सूट से चलते स्पीड बोट से क्वीन एलिज़ाबेथ एयरक्राफ्ट कैरियर के चारों ओर चक्कर लगाने का वीडियो भी जारी किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here