Home राष्ट्रीय मनीष सिसोदिया को CBI ने किया गिरफ्तार, शराब घोटाले का सबूत मिटाने...

मनीष सिसोदिया को CBI ने किया गिरफ्तार, शराब घोटाले का सबूत मिटाने का आरोप

44
0

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली की आबकारी नीति बनाने में कथित अनियमितताओं से जुड़े मामले में लगभग 8 घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. सूत्रों के मुताबिक, आईपीसी की धारा 120-B, 477A, PC Act 7 के तहत गिरफ्तारी हुई है. उन्हें कल राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करके सीबीआई रिमांड मांगेगी.

सीबीआई से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, सिसोदिया को सबूत नष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. सूत्रों के मुताबिक, सिसोदिया पर कई फोन सेट नष्ट करने का आरोप है. इस बीच सीबीआई हेडक्वार्टर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

जानें लाइव अपडेट…
अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया को बताया बेकसूर
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया का बचाव करते हुए उन्हें बेकसूर बताया है. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘मनीष बेक़सूर हैं. उनकी गिरफ़्तारी गंदी राजनीति है. मनीष की गिरफ़्तारी से लोगों में बहुत रोष है. लोग सब देख रहे हैं. लोगों को सब समझ आ रहा है. लोग इसका जवाब देंगे. इस से हमारे हौसले और बढ़ेंगे. हमारा संघर्ष और मज़बूत होगा.’

सिसोदिया की गिरफ्तारी पर क्या बोली CBI
अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा के अधिकारियों ने आबकारी नीति के विभिन्न पहलुओं, दिनेश अरोड़ा और अन्य आरोपियों के साथ उनके कथित संबंधों और कई फोन से मैसेज के आदान-प्रदान के विवरण सहित अन्य मुद्दों पर मंत्री से पूछताछ की. सीबीआई जांचकर्ता सिसोदिया के जवाब से संतुष्ट नहीं थे और उन्होंने आरोप लगाया कि सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें गिरफ्तार किया गया.

आम आदमी पार्टी ने सिसोदिया की गिरफ्तारी को लोकतंत्र के लिए काला दिन करार दिया है. पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ‘लोकतंत्र के लिए काला दिन! बीजेपी की सीबीआई ने लाखों बच्चों का भविष्य संवारने वाले दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को फ़र्ज़ी केस में गिरफ्तार किया. बीजेपी ने ये गिरफ्तारी राजनीतिक द्वैष के चलते की है.’

वहीं मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने तंज कसते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, ‘स्पा मसाज पार्टी के कट्टर बईमान MoneyShh गिरफ्तार… सत्येंद्र जैन भ्रष्ट श्री… मनीष सिसोदिया भ्रष्ट भूषण… अरविंद केजरीवाल भ्रष्ट रत्न.’

मनीष सिसोदिया ने जताई थी गिरफ्तारी की आशंका
मनीष सिसोदिया ने आबकारी नीति मामले में सीबीआई द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर ही अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताई थी और साथ ही कहा था कि वह जांच एजेंसी के साथ पूरी तरह से सहयोग करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here