रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की मासिक रेडियो वार्ता “रमन के गोठ” की 28-वीं कड़ी राजधानी रायपुर के महंत घासीदास संग्रहालय परिसर में स्थित छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के बिक्री केन्द्र गढ़कलेवा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही छात्राओं ने सूना, छात्रा आशा नेताम ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नक्सल पीड़ित क्षेत्र के बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए मुख्यमंत्री बाल भविष्य योजना की तारीफ करते हुए बताया की वे स्वयं भी प्रयास बालिका विद्यालय गुढ़ियारी रायपुर से पढ़ाई की है और आज इंजीनियरिंग महाविद्यालय में अध्ययनरत है। बस्तर क्षेत्र के फरसगांव की दीपिका ठाकुर ने अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए सरकार द्वारा चलायी जाने वाली योजनाओं छात्रावास, आश्रमों की व्यवस्था, स्वस्थ तनमन योजना, भोजन सहाय योजना, युवा कैरियर निर्माण योजना, सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना आदि योजनाओं की तारीफ की और कहा कि रमन सरकार वंचित वर्गों के उत्थान के लिए बहुत अच्छा प्रयास कर रही है, प्रियंका उपाध्याय ने बताया कि रमन के गोठ से शासन की मूलभूत योजनाओं की जानकारी मिलती है।