Home राष्ट्रीय एअर इंडिया और एयरबस के बीच हुई इतिहास की सबसे बड़ी डील,...

एअर इंडिया और एयरबस के बीच हुई इतिहास की सबसे बड़ी डील, पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों को दी बधाई

46
0

टाटा समूह ने अपनी एयरलाइन एअर इंडिया के लिए 250 विमान खरीदने को लेकर फ्रांसीसी कंपनी एयरबस के साथ डील पर मंगलवार को हस्ताक्षर किया. दोनों कंपनियों के बीच हुई यह डील अब तक की सबसे बड़ी डील कही जा रही है. इस सौदे के तहत टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन एयरबस से 40 बड़े आकार के ए350 और 210 छोटे आकार के विमान खरीदेगी.

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एअर इंडिया-एयरबस साझेदारी के शुभारंभ में शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी ने जहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों को इस बड़ी डील के लिए बधाई दी. वहीं मैक्रों ने प्रधानमंत्री को डियर नरेंद्र कहकर संबोधित किया और इस नई पाटनर्शिप के आमंत्रण के लिए धन्यवाद दिया.

इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा, ‘एअर इंडिया और एयर बस को ऐतिहासिक समझौते के लिए बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. यह महत्वपूर्ण डील भारत और फ्रांस के गहराते संबंधों के साथ-साथ भारत के सिविल एविएशन सेक्टर की सफलताओं और आकांक्षाओं को भी दर्शाता है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here