Home राष्ट्रीय BBC के दफ्तरों पर आयकर सर्वे के बीच बीजेपी ने बोला हमला,...

BBC के दफ्तरों पर आयकर सर्वे के बीच बीजेपी ने बोला हमला, बताया ‘दुनिया की सबसे भ्रष्ट बकवास संस्था’

45
0

ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (BBC) के राजधानी दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तरों पर इनकम टैक्स के सर्वे को लेकर सियासत भी गरमाती दिख रही है. बीबीसी दफ्तर में इस आयकर सर्वे को लेकर जहां कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है, वहीं बीजेपी ने BBC को दुनिया का सबसे ‘भ्रष्ट बकवास कार्पोरेशन’ करार दिया. पार्टी ने साथ ही कहा कि इस मीडिया समूह के खिलाफ आयकर विभार का जारी ‘सर्वे ऑपरेशन’ नियमों और संविधान के तहत है.

बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में इस कार्रवाई को लेकर सरकार पर निशाना साधने के लिए कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों को भी आड़े हाथों लिया और उन्हें याद दिलाया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भी बीबीसी पर प्रतिबंध लगाया था. गौरव भाटिया ने कहा, ‘बीबीसी के खिलाफ आयकर विभाग की कार्रवाई नियमानुसार और संविधान के तहत हो रही है.’

भाटिया ने कहा कि भारत संविधान और कानून के तहत चलता है और आज केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार है. उन्होंने कहा, ‘आयकर विभाग… ये पिंजरे का तोता नहीं है. वह अपना काम कर रहा है.’

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कोई भी एजेंसी हो, मीडिया समूह हो, अगर भारत में काम कर रहा है और अगर उसने कुछ गलत नहीं किया है तथा कानून का पालन किया है तो फिर डर कैसा? उन्होंने कहा, ‘आयकर विभाग को अपना काम करने देना चाहिए. दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा.’

भाटिया ने कहा, ‘बीबीसी के अगर कृत्य देखें तो ये पूरे विश्व की सबसे भ्रष्ट बकवास कार्पोरेशन हो गई है. दुख की बात है कि बीबीसी का प्रोपेगेंडा और कांग्रेस का एजेंडा एक साथ मेल खाता है.’ उन्होंने कहा कि जब यह कार्रवाई चल रही है, इस पर विपक्षी दलों, वह चाहे कांग्रेस हो, तृणमूल कांग्रेस या समाजवादी पार्टी, इनकी राजनीतिक प्रतिक्रिया ‘हर भारतीय के लिए एक चिंता का विषय’ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here