Home स्वास्थ्य वर्ल्ड एड्स डे अवेर्नेस के लिए रक्तदान।

वर्ल्ड एड्स डे अवेर्नेस के लिए रक्तदान।

423
0

रायपुर, मैग्नेटो द मॉल एवं आई.आई.एम्, रायपुर दवारा वर्ल्ड एड्स डे पर मॉल में अवेर्नेस फ्री ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस रक्तदान कैंप 101 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ, साथ ही आई.आई.एम्, रायपुर के स्टूडेंट्स ने कैंप को एक्सेक्युट किया, एवं सबसे अधिक ब्लड डोनट किया। मॉल में आये कस्टमर अमित त्रिवेदी ने कहा उनका ब्लड ग्रुप “ओ – नेगेटिव” है, जो एक रेयर ब्लॅड ग्रुप है, इसलिए वे ऐसा मौका नहीं जाने देते, ताकि जिन लोगों को भी ज़रुरत हो, उनकी मदद की जा सके। यह कैंप दोपहर 2 बजे से रात 9 बजे तक चला, इसमें सभी ब्लड डोनर्स को रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया। आई.आई.एम् , रायपुर के 10 वॉलंटियर्स – शुभम ,अमित , राजा इत्यादि ने ब्लड डोनर्स की सहायता प्रदान की, कैंप में रेड क्रॉस सोसाइटी के एक्सपर्ट धरमुहिर बघेल जी लोगों को जानकारी दी, कि ब्लड डोनेट करने का सही समय क्या होना चाहिए एवं ब्लड सम्बन्धी बीमारियों से कैसे बचा जा सकता है, किन आहारों या खान-पान से शरीर में ब्लड प्रेशर नार्मल रखा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here