तीरंदाजी में महारत हासिल कर चुकी हरियाणा के करनाल की बेटी रिद्धी ने खेलो इंडिया में एक बार फिर गोल्ड मेडल जीतकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है. खेलो इंडिया में रिद्धी की यह अंतिम पारी थी, क्योंकि इसके बाद रिद्धी खेलो इंडिया में हिस्सा नहीं ले सकती हैं. स्वर्ण पद जीतने पर परिजनों व शहरवासियों में खुशी का माहौल है. परिजनों की मानें तो रिद्धी एक बार फिर से उनकी उम्मीदों पर खरी उतरी है और गोल्ड मेडल हासिल कर सीएम सिटी का मान बढ़ाया है. रिद्धि अब तक तीरंदाजी में कई इंटरनेशनल और नेशनल गोल्ड मेडल जीत चुकी है.
दरअसल, मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित रानी ताल स्टेडियम में 31 जनवरी को रिद्धि ने पहले अपना पहला मुकाबला खेला था, जिसमें उसने एक बेहतरीन स्कोर के साथ बढ़त बनाई. शुक्रवार को फिर से रिद्धी ने टारगेट बोर्ड पर निशाना साधा और 70 मीटर दूरी के निशाने में मेन टू मेन फाइट में दबदबा कायम रखा. फिर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. खेलो इंडिया में रिद्धी अपनी धाक पहले भी जमा चुकी है और पिछले वर्ष उसने गोल्ड मेडल ही जीता था. जब रिद्धी को गोल्ड मिला तो उसकी मां पिंकी उसी के साथ थी और उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था. अपनी बेटी को गले लगाकर मां पिंकी ने बधाई दी.
मां बोली- पिता ने टैलेंट को पहचाना