हैदराबाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद में मेट्रो का उद्घाटन किया, हैदराबाद मेट्रो रेल के पहले चरण का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने सफर का आनंद भी लिया, वर्तमान में यह मेट्रो हैदराबाद के नगोले और मियापुर के मध्य 24 मेट्रो स्टेशन पर रुकेगी, अमीरपेट देश का सबसे बड़ा मेट्रो स्टेशन होगा तथा 30 किलोमीटर का सफ़र तय करेगी। मेट्रो का न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम किराया 60 रुपये निर्धारित किया गया है। साथ ही समय बचाने हैदराबाद मेट्रो हेतु हर स्टेशन पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिग मशीन उपलब्ध होगी, इसके अलावा हैदराबाद में ग्लोबल आंत्रप्रेन्योरशिप समिट शुरू होने जा रहा है, भारत में पहली बार ग्लोबल आंतरप्रेन्योरशिप समिट होने जा रही है, इस समिट की मेजबानी हैदराबाद कर रहा है। कार्यक्रम का आयोजन भारत और अमेरिका मिलकर कर रहे हैं, जिसका मकसद आंतरप्रेन्योरशिप और इनोवेशन को बढ़ावा देना है, इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश विदेश की कई जानी मानी कॉर्पोरेट हस्तियां शिरकत करने वाली हैं। प्रधानमंत्री हैदराबाद में ग्लोबल आंतरप्रेन्योरशिप समिट में शामिल होंगे, जहाँ दुनिया भर के बिजनेसमैन आए हुए हैं, वे यहां अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी इवांका ट्रंप से मुलाकात भी करेंगे। इस आयोजन में आंतरप्रेन्योर्स के लिए जहां दुनिया भर से आये करीब 300 इन्वेस्टर्स और इकोसिस्टम सपोर्टर्स से नेटवर्किंग का बेहतरीन मौका होगा, इस साल समिट की “थीम वीमेन फर्स्ट, प्रोस्पेरिटी फॉर ऑल” रखी गयी है, जिसे प्रमोट करने की जिम्मेदारी अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने उठाई है, इवांका इस साल की समिट में शामिल होने वाले करीब 500 यू.एस डेलिगेट्स को लीड करेंगी, दुनिया भर के करीब 1500 आंतरप्रेन्योर्स इस समिट में शामिल होने वाले हैं, इनमें से ज्यादा महिलाएं होंगी, वहीं समिट के दौरान होने वाले मेंटरिंग सेशन्स, कैंप्स और वर्कशॉप्स के ज़रिये, उन्हें कुछ नया सीखने का अवसर भी मिलेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हैदराबाद में मेट्रो का उद्घाटन।
प्रधानमंत्री ग्लोबल आंतरप्रेन्योरशिप समिट में शिरकत करेंगे।