Home राष्ट्रीय Budget 2023-24 से पहले मंत्रिपरिषद के साथ PM मोदी की अहम बैठक,...

Budget 2023-24 से पहले मंत्रिपरिषद के साथ PM मोदी की अहम बैठक, ये हो सकता है एजेंडा

59
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज यानी 29 जनवरी को मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है. नए वर्ष 2023 में यह मोदी सरकार की मंत्रिपरिषद की पहली बैठक होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में केंद्र सरकार के सभी केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्री-स्वतंत्र प्रभार एवं राज्य मंत्री शामिल होंगे. सरकार के कार्यकाल के आखिरी पूर्ण बजट से पहले बुलाई गई इस मंत्रिपरिषद की बैठक को बजट सत्र (Budget Session) के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है. संसद का बजट सत्र इस बार 31 जनवरी से शुरू होने जा रहा है.

सूत्रों के मुताबिक रविवार को बुलाई गई मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बजट सत्र को लेकर सभी मंत्रियों को विशेष निर्देश दे सकते हैं. चूंकि यह मोदी सरकार के वर्तमान कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट होगा इसलिए प्रधानमंत्री यह चाहेंगे कि सरकार के सभी मंत्री बजट पेश होने के बाद इसके जनकल्याणकारी पहलुओं को ज्यादा से ज्यादा उजागर कर जनता तक पहुंचाने के लिए प्रयास करें.

जी-20 से जुड़े कार्यक्रमों पर भी हो सकती है चर्चा
बैठक में भारत को मिली जी-20 की अध्यक्षता से जुड़े कार्यक्रमों पर भी चर्चा हो सकती है. देशभर के 50 से ज्यादा स्थानों पर जी-20 से जुड़े लगभग दो सौ कार्यक्रम होने हैं. भारत सरकार इन कार्यक्रमों को भव्य बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. सरकार इन कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा जनभागीदारी को भी सुनिश्चित करना चाहती है.

बैठक में कई मंत्री अपने-अपने मंत्रालयों के कामकाज को लेकर प्रजेंटेशन भी दे सकते हैं. हालांकि मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्तार की खबरों के बीच 29 जनवरी को होने वाली केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक को मोदी सरकार के वर्तमान मंत्रिपरिषद की आखिरी बैठक भी बताया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here