Home राष्ट्रीय भारत के युवाओं के कारण दुनिया हमारी तरफ देख रही, NCC दिवस...

भारत के युवाओं के कारण दुनिया हमारी तरफ देख रही, NCC दिवस पर बोले PM मोदी

47
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार को करियप्पा परेड ग्राउंड में NCC की वार्षिक रैली में शामिल हुए. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री मोदी ने NCC के 75 सफल वर्षों के उपलक्ष्य में एक विशेष डे कवर और 75 रुपये का एक स्मारक सिक्का जारी किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा NCC आज अपनी 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. इन वर्षों में जिन लोगों ने एनसीसी का प्रतिनिधित्व किया है, जो इसका हिस्सा रहे हैं, मैं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान की सराहना करता हूं.

पीएम मोदी ने कहा आज पूरी दुनिया भारत की तरफ देख रही है, इसके पीछे सबसे बड़ी वजह आप हैं, भारत का युवा है. प्रधानमंत्री ने कहा आज का भारत सभी युवा साथियों को प्लेटफॉर्म देने का प्रयास कर रहा है जहां आप अपने सपने पूरे कर सकें, आज युवाओं के लिए नए नए सेक्टर खोले जा रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा देश के विकास में NCC की क्या भूमिका है आप सभी कितना प्रशंसनीय काम कर रहे हैं ये हमने यहां देखा है.

पीएम मोदी ने युवाओं को इतिहास को संजोने वाली जगहों पर जाने के लिए भी प्रेरित किया. प्रधानमंत्री ने कहा नेशनल वॉर मेमोरियल, पुलिस मेमोरियल ज़रूर जाना चाहिए. इसके साथ ही लाल किले में नेताजी म्यूज़ियम ज़रूर जायें. साथ ही प्रधानमंत्री म्यूज़ियम भी जायें। बाबा साहेब, पटेल साब का म्यूज़ियम मिलेगा। आपको यहां से प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा किसी भी राष्ट्र को चलाने की जो ऊर्जा सबसे अहम होती है वो है युवा, जोश होता है, जुनून होता है और बहुत सारे सपने होते हैं, जब सपने संकल्प बन जाये और संकल्प के लिए जीवन जुट जाए तो ज़िंदगी सफल हो जाती है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ये भारत के युवाओं के लिए नये अवसर का समय है. उन्होंने कहा दुनिया भारत की तरफ़ देख रही है और इसकी सबसे बड़ी वजह भारत के युवा हैं, भारत का समय आ गया है जिस देश के युवा इतने उत्साह और जोश से भरे हुए हों उस देश की प्राथमिकता सदैव युवा ही होंगे. पीएम मोदी ने कहा आज भारत में युवाओं के लिए नये-नये सेक्टर खोले जा रहे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here