Home राष्ट्रीय 200 करोड़ का ट्रांजेक्शन, 300 पीड़ित… चीन से बड़ी साजिश का पर्दाफाश,...

200 करोड़ का ट्रांजेक्शन, 300 पीड़ित… चीन से बड़ी साजिश का पर्दाफाश, नौकरी तलाश रहे लोगों को बनाया शिकार

4
0

दिल्ली पुलिस के आउटर नॉर्थ जिले की साइबर यूनिट ने शातिर जालसाजों के एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है जो चीन और दुबई पर आधारित अंतरराष्ट्रीय साइबर बदमाशों द्वारा घर से पार्ट टाइम ऑनलाइन नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अपना शिकार बना रहे थे. इनमें से एक आरोपी अभिषेक गर्ग पेटीएम का पूर्व डिप्टी मैनेजर रह चुका है. ये गैंग दिल्ली की एक लड़की और 11 हजार दूसरे लोगों को घर से ऑनलाइन नौकरी मुहैया कराने के नाम पर ठगी कर चुका है, जिसके बाद गुरुग्राम और दिल्ली में की गई छापेमारी में 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक़ ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब रैकेट में अमेजन के नाम पर चाइनीज मॉड्यूल का इस्तेमाल हो रहा था. इसका मास्टरमाइंड जॉर्जिया से काम कर रहा है और दुबई में उसकी मूवमेंट है. उसे पकड़ने के लिए एलओसी और दूसरी प्रक्रिया शुरू की जा रही हैं. ये जालसाज लोगों को फंसाने के लिए जिन ईमेल का इस्तेमाल करते थे उनमें https://mall613.com/#/pages/regist/index?code=913767IS हैं जो स्कैम में इस्तेमाल की गई फर्जी वेबसाइट है. दिल्ली पुलिस का दावा है कि इस वेबसाइट को चीन से ऑपरेट होने वाले साइबर एक्सपर्ट ने डिजाइन किया था और टेलीग्राम आईडी के जरिए शेयर किया था जिसका आईपी चीन का है.

दिल्ली पुलिस ने कहा, ‘वेबसाइट का मॉड्यूल चीन से बना और दूसरे डिजाइन में बदलकर किया गया था. आरोपी एक अच्छी तरह से सेट वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहे थे और प्रचार के लिए यू-ट्यूब, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके इस सिस्टम के माध्यम से लोगों को ठगने के अपने व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए अलग तरीकों का इस्तेमाल कर रहे थे. ये लोग क्रिप्टो, रेज़र पे और अन्य ऐप्स का उपयोग करके ठगे गए धन की हेराफेरी कर रहे थे.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here