Home राष्ट्रीय दूसरे दिन भी बढ़त पर खुला बाजार, सेंसेक्‍स 61 हजार से ऊपर,...

दूसरे दिन भी बढ़त पर खुला बाजार, सेंसेक्‍स 61 हजार से ऊपर, किन शेयरों से मिल रहा मुनाफा

37
0

भारतीय शेयर बाजार (Share Market) ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की और लगातार खरीदारी से बड़ी बढ़त बना ली. सेंसेक्‍स आज बड़ी छलांग लगाकर आज 61 हजार के ऊपर खुला, जबकि निफ्टी ने 18 हजार के स्‍तर से कारोबार की शुरुआत की. निवेशकों की निगाह आज टाटा मोटर्स और आईसीआईसीआई बैंक जैसी कंपनियों पर दिख रही है.

सेंसेक्‍स आज सुबह 180 अंकों की बढ़त के साथ 61,122 पर खुला और कारोबार की शुरुआत हुई, जबकि निफ्टी 65 अंक चढ़कर 18,184 पर खुला और ट्रेडिंग शुरू हुई. निवेशकों पर आज ग्‍लोबल मार्केट में आई तेजी का असर दिखा और उन्‍होंने शुरुआत से ही खरीदारी पर जोर दिया. लगातार निवेश से सुबह 9.41 बजे सेंसेक्‍स 317 अंक चढ़कर 61,259 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 72 अंकों की तेजी के साथ 18,191 पर कारोबार करने लगा.

आज इन शेयरों से मिल रहा मुनाफा
निवेशकों ने आज शुरुआत से ही Tata Motors, IndusInd Bank, ICICI Bank, L&T और Infosys जैसी कंपनियों पर दांव लगाया और लगातार खरीदारी से ये स्‍टॉक्‍स टॉप गेनर की सूची में आ गए. दूसरी ओर, Axis Bank, Bharti Airtel, Bajaj Auto, Coal India और HUL जैसी कंपनियों में शुरुआत से ही बिकवाली दिख रही थी. ये स्‍टॉक्‍स टॉप लूजर की सूची में पहुंच गए.

किस सेक्‍टर ने दिलाई बढ़त
आज के कारोबार को अगर सेक्‍टरवार देखें तो निफ्टी आईटी और पीएसयू ने सबसे ज्‍यादा तेजी हासिल की है. इन दोनों इंडेक्‍स में 0.5 फीसदी का उछाल है, जबकि निफ्टी बैंक 0.4 फीसदी की तेजी पर कारोबार कर रहा. रियलिटी इंडेक्‍स में आज 0.2 फीसदी की गिरावट दिख रही है. बीएसई मिडकैप और स्‍मॉलकैप पर भी आज सुबह 0.2 फीसदी की गिरावट दिखी.

हरे निशान पर एशियाई बाजार
एशिया के ज्‍यादातर शेयर बाजारों में आज तेजी का माहौल है. सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज सुबह 0.40 फीसदी की तेजी पर था तो जापान का निक्‍केई 1.76 फीसदी उछाल पाने में कामयाब रहा. हांगकांग के शेयर बाजार में 1.79 फीसदी और दक्षिण कोरिया के कॉस्‍पी पर 0.64 फीसदी की बढ़त दिख रही है. इसके अलावा चीन का शंघाई कंपोजिट भी आज 0.75 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.

हरे निशान पर एशियाई बाजार
एशिया के ज्‍यादातर शेयर बाजारों में आज तेजी का माहौल है. सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज सुबह 0.40 फीसदी की तेजी पर था तो जापान का निक्‍केई 1.76 फीसदी उछाल पाने में कामयाब रहा. हांगकांग के शेयर बाजार में 1.79 फीसदी और दक्षिण कोरिया के कॉस्‍पी पर 0.64 फीसदी की बढ़त दिख रही है. इसके अलावा चीन का शंघाई कंपोजिट भी आज 0.75 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here