Home राष्ट्रीय लगातार दूसरे हफ्ते घटा देश का खजाना, जानें कितना है गोल्ड रिजर्व

लगातार दूसरे हफ्ते घटा देश का खजाना, जानें कितना है गोल्ड रिजर्व

40
0

विदेशी मुद्रा भंडार के मोर्चे पर बुरी खबर है. दरअसल, देश के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves/Forex Reserves) में लगातार दूसरे हफ्ते कमी आई है. 23 दिसंबर को खत्म हुए सप्ताह के दौरान यह 69.1 करोड़ डॉलर घटकर 562.808 अरब डॉलर रह गया. भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई (RBI) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.

पिछले सप्ताह देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 57.1 अरब डॉलर घटकर 563.499 अरब डॉलर रह गया था. इससे पहले, लगातार 5 हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा था. गौरतलब है कि अक्टूबर, 2021 में विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था. वैश्विक घटनाक्रमों के बीच केंद्रीय बैंक के रुपये की विनियम दर में तेज गिरावट को रोकने के लिए मुद्रा भंडार का उपयोग करने की वजह से बाद में इसमें गिरावट आई थी.

फॉरेन करेंसी एसेट्स में भी हुई कमी
रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार कुल मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा माने जाने वाली फॉरेन करेंसी एसेट यानी एफसीए (Foreign Currency Assets) 23 दिसंबर को खत्म हुए सप्ताह में 1.134 अरब डॉलर घटकर 498.49 अरब डॉलर रह गईं. डॉलर में बताई जाने वाली एफसीए में विदेशी मुद्रा भंडार में रखी यूरो, पाउंड और येन जैसी दूसरी विदेशी मुद्राओं के मूल्य में वृद्धि या कमी का प्रभाव भी शामिल होता है

गोल्ड रिजर्व में मजबूती
इसके अलावा गोल्ड रिजर्व का मूल्य रिपोर्टिंग वीक में 39 करोड़ डॉलर बढ़कर 40.969 अरब डॉलर हो गया. आंकड़ों के अनुसार, स्पेशल ड्राइंग राइट (SDR) 80 लाख डॉलर बढ़कर 18.19 अरब डॉलर हो गया. रिपोर्टिंग वीक में इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) में रखा देश का मुद्रा भंडार भी 4.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.159 अरब डॉलर हो गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here