दिल्ली, सरकार के समाज कल्याण व एससी एसटी विभाग के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने बताया कि एससी व एसटी के विद्यार्थियों की रुकी हुई छात्रवृत्ति शीघ्र जारी होगी। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति (एससी व एसटी) श्रेणी के विद्यार्थियों को दिल्ली सरकार अब अपने खर्च पर प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग कराएगी। सरकार इसके लिए प्रतिष्ठित कोचिंग इंस्टीट्यूट से अनुबंध करेगी। पश्चिमी दिल्ली में एक स्कूल द्वारा इन श्रेणियों के बच्चों की छात्रवृत्ति के नाम किए गए फर्जीवाड़ा को पकड़ा गया था, उसके बाद विभाग ने सभी बच्चों की छात्रवृत्ति रोक दी थी। मंत्री ने कहा है कि बच्चों की छात्रवृत्ति रोक दिया जाना विभाग का गलत फैसला था, इस छात्रवृत्ति को जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, यह बड़ी समस्या है कि धन अभाव के कारण एससी व एसटी श्रेणी के बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ठीक से तैयारी नहीं कर पाते।