Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के निर्देश पर राज्य सरकार के समाज कल्याण...

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के निर्देश पर राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग ने दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए जारी की छात्रवृत्ति योजना ।

391
0

रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के निर्देश पर राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग ने दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति योजना जारी कर दी है। इसमें राज्य और केन्द्र की छात्रवृत्ति की नयी दरें घोषित की गई हैं। प्रदेश के 34 हजार दिव्यांग विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। राज्य शासन द्वारा संचालित दिव्यांग छात्रवृत्ति कक्षा पहली से बारहवीं तक के नियमित विद्यार्थियों को मिलेगी। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के लगभग सोलह वर्ष बाद पहली बार नयी दरों का निर्धारण हुआ है। केन्द्रीय दिव्यांगजन छात्रवृत्ति के अंतर्गत प्री मेट्रिक छात्रवृत्ति 9वीं और 10वीं के विद्यार्थियों को दी जाएगी, जबकि पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति 11वीं और 12वीं कक्षा के दिव्यांग विद्यार्थियों को सभी पोस्ट मेट्रिक स्तर के पाठ्यक्रमों में मिलेगी। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) सहित पॉलिटेक्निक में तीन वर्ष के डिप्लोमा पाठ्यक्रम, चिकित्सा, तकनीकी शिक्षा के स्नातक पाठ्यक्रम, स्नातक स्तर के व्यासायिक पाठ्यक्रम, कला, वाणिज्य और विज्ञान के नियमित दिव्यांग विद्यार्थियों को भी पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here