Home राष्ट्रीय चीन में कोरोना के कहर के बीच भारत में आज कितने केस...

चीन में कोरोना के कहर के बीच भारत में आज कितने केस आए, जानें कितना खतरा

46
0

चीन में लगातार कोरोना से हो रही मौतों ने पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया है. चीन में कोरोना महामारी के जारी कहर के बीच भारत में एक दिन में कोविड-19 के 157 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि सक्रिय मामलों की संख्या मामूली रूप से घटकर 3,421 हो गई है. देश में कोविड मामलों की संख्या अब 4.46 करोड़ (4,46,77,459) हो गई है. मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना वायरस की वजह से आज सुबह 8 बजे केरल में हुई मौत को मिलाकर मरने वालों की संख्या 5,30,696 दर्ज की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि दैनिक सकारात्मकता दर 0.32 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता 0.18 प्रतिशत आंकी गई है. वहीं देश में पिछले 24 घंटों में COVID-19 का पता लगाने के लिए 49,464 परीक्षण किए गए हैं.

देश में अभी तक कुल 4,41,43,342 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.06 खुराक दी जा चुकी हैं. गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

बता दें कि देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here