Home राष्ट्रीय सोना गिरकर भी 54 हजार से ऊपर, चांदी पहुंची 68 हजार के...

सोना गिरकर भी 54 हजार से ऊपर, चांदी पहुंची 68 हजार के करीब, चेक करें भाव

39
0

वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में मंगलवार को बदलाव देखने को मिल रहा है. दस ग्राम सोना सस्ता होकर 54,534 रुपये का हो गया है. एक किलो चांदी की दरों में मामूली तेजी आई है और अब यह 68,267 रुपये में बिक रही है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.

दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 8 रुपये के नुकसान के साथ 54,534 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 54,542 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी का भाव 82 रुपये की तेजी के साथ 68,267 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंचा.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव टूटा
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव कमजोरी के साथ 1,787.80 डॉलर प्रति औंस पर था. चांदी तेजी के साथ 23.48 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.

डॉलर 5 माह के लो लेवल के करीब
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट, सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘सीमित कारोबार की वजह से डॉलर 5 माह के लो लेवल पर मंडरा रहा है. निवेशकों ने अमेरिकी उपभोक्ता मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले सतर्कता का रुख अपनाया हुआ है.’’

एक मिस्ड कॉल के जरिए लगा सकेंगे सोने के रेट का पता
गौरतलब है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

नवंबर में जेम्स और ज्वेलरी निर्यात 12 फीसदी बढ़कर 19,855 करोड़ रुपये पर
गौरतलब है कि नवंबर में जेम्स और ज्वेलरी निर्यात एक साल पहले की तुलना में 11.83 फीसदी बढ़कर 19,855.17 करोड़ रुपये हो गया. इंडस्ट्री बॉडी जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल यानी जीजेईपीसी (GJEPC) ने 12 दिसंबर को एक बयान में कहा कि दिवाली के बाद आभूषण मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियां बहाल होने से जेम्स और ज्वेलरी निर्यात को तेजी मिली. एक साल पहले नवंबर, 2021 में जेम्स और ज्वेलरी का कुल निर्यात 17,755.28 करोड़ रुपये रहा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here