Home मध्यप्रदेश भोपाल में ग्लोबल स्किल पार्क का शिलान्यास, 10 हजार छात्रों को मिलेगा...

भोपाल में ग्लोबल स्किल पार्क का शिलान्यास, 10 हजार छात्रों को मिलेगा प्रशिक्षण।

724
0

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूड़ी ने भोपाल में ग्लोबल स्किल पार्क का शिलान्यास किया। सिंगापुर के इंस्टीट्यूट ऑ‍फ टेक्नोलॉजी एज्युकेशन की मदद से 37 एकड़ भूमि में 645 करोड़ की लागत पार्क बनेगा। जिसमें 10 हजार छात्रों को ट्रेनिंग मिल सकेगी। कौशल विकास के तहत संस्थायें साथ आधुनिक एग्रीकल्चर तकनीकी की भी यहां ट्रेनिंग दी जाएगी। सीएम ने कहा कि उन्हें सिंगापुर दौरे से ग्लोबल स्किल पार्क की प्रेरणा मिली। हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन पूरा करना है। प्रदेश में स्किल्ड पार्क खोलने के लिए सीएम ने सिंगापुर में ही तय कर लिया था, सिंगापुर के से मिलने वाली तकनीकी मदद के लिए भी उन्होंने धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि रोजगार के लिए छात्रों का विकास हमार लक्ष्य है। हम युवाओं को शिक्षा के साथ रोजगार उपलब्ध कराएंगे। गरीब मेधावी छात्रों के भविष्य के लिए भी सरकार काम कर रही है। सीएम ने कहा कि दुनिया को स्किल्ड लोगों की जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here