Home राष्ट्रीय नौसेना दिवस पर राष्ट्रपति की मौजूदगी में लॉन्च हुआ नेवी का नया...

नौसेना दिवस पर राष्ट्रपति की मौजूदगी में लॉन्च हुआ नेवी का नया एंथम, जवानों के भर रहा जोश

28
0

नेवी डे के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मौजूदगी में मशहूर गीतकार प्रसून जोशी का लिखा नया एंथम लॉन्च किया गया. नौसेना का ये नया एंथम सुनने वाले हर किसी के दिल में जोश जगा रहा है. इस नए एंथम का एक वीडियो जारी किया गया है. इसके बोल काफी जोशीले हैं. सबसे पहले नौसेना को नया ध्वज प्रदान करने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की एक झलक है. जिसमें वे नौसेना के जवानों से कहते हैं- ‘अमर्त्य वीर पुत्र हो, दृढ़ प्रतिज्ञ सोच लो, प्रशस्य पुण्य पंथ है, बढ़े चलो, बढ़े चलो, बढ़े चलो.’

इसके साथ ही इंडियन नेवी का नया एंथम कॉल ऑफ द ब्लू वाटर शुरू होता है. इस गीत को शंकर महादेवन ने गाया है.

‘कॉल ऑफ द ब्लू वाटर्स’ नामक नौसेना के नए गीत के बोल इस तरह हैं:
सागर के देव वरुण को नमन,
हरदम तैयार हैं, बिल्कुल तैयार हैं, जीजान से तैयार हैं
इसिलिए तो हम लहरों के पहरेदार हैं.
जय भारती–जय भारती, हम हैं नौसेना, हम हैं भारत के सारथी,
हैं उस मिट्टी के बने हुए जिस पर देशभक्ति का ठप्पा है
तबा गर्व से देखों बोल रहा सागर का चप्पा है.
दुश्मन के लिए हम वार हैं, हरदम तैयार हैं.

1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान ‘ऑपरेशन ट्राइडेंट’ में नौसेना की उपलब्धियों को याद करने के लिए भारत हर साल 4 दिसंबर को नौसेना दिवस के रूप में मनाता है. इस साल पहली बार नौसेना दिवस समारोह राष्ट्रीय राजधानी के बाहर विशाखापत्तनम में आयोजित किया गया. विशाखापत्तनम के तीन लाख से अधिक नागरिकों ने आरके बीच पर ये खुला समारोह देखा. इस साल जब भारत अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के साथ ‘अमृत काल’ मना रहा है, तो भारतीय नौसेना ने नौसेना दिवस पर ‘संचालनात्मक प्रदर्शन’ के माध्यम से भारत की लड़ाकू शक्ति और क्षमता का एक प्रदर्शन भी किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here