Home राष्ट्रीय एक बार फिर महंगे लोन की मार शुरू, कई बैंकों ने बढ़ाई...

एक बार फिर महंगे लोन की मार शुरू, कई बैंकों ने बढ़ाई ब्याज दर

45
0

आरबीआई की रेपो रेट में वृद्धि की घोषणा के बाद कई बैंकों ने अपने होम लोन में वृद्धि कर दी है. इसमें बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे बड़े सरकारी बैंक भी शामिल हैं. आइए देखते हैं अब तक किन-किन बैंकों ने होम लोन की ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि खुदरा लोन के लिए उसकी न्यूनतम ब्याज दर (बड़ौदा रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट) 8 दिसंबर से 8.85 फीसदी हो गई है. इसमें रेपो रेट का 6.25 फीसदी और 2.60 फीसदी का मार्क अप शामिल है.

बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि रेपो रेट में संशोधन को देखते हुए रेपो बेस्ड लैंडिंग रेट (आरबीएलआर) को बढ़ाकर 9.10 फीसदी कर दिया गया है. इसके अलावा 1 साल के एमसीएलआर को 8.15 फीसदी 6 महीने के एमसीएलऔर को 7.90 फीसदी किया गया है. ये बदलाव 7 दिसंबर से लागू हो गए हैं.

इंडियन ओवरसीज बैंक ने कहा है कि मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स (MCLR) को 15-35 बेसिस पॉइंट तक बढ़ाया गया है. इसके अलावा रेपो लिंक्ड लेंडिंग रोटे (RLLR) को 9.10 फीसदी कर दिया गया है. ये दोनों बदलाव 10 दिसंबर से लागू हो जाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here