लोन लेना एक जटिल प्रक्रिया है. उसमें भी अगर आपका क्रेडिट स्कोर खराब है या फिर आपने कभी आईटीआर नहीं भरा है तो आपके लिए ये और मुश्किल हो सकता है. हालांकि, अगर आप कुछ सामान कोलेट्रल के तौर पर बैंक को दे दें तो लोन प्रक्रिया बहुत आसान हो सकती है. ऐसे में आपके घर में रखा गोल्ड आपके काफी काम आ सकता है. आप अपनी जरूरत के अनुसार, इसे देकर बैंक से पैसा ले सकते हैं. बैंक गोल्ड रप 2 तरह के लोन देते हैं.
बैंक आपको गोल्ड लोन ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी और गोल्ड लोन ईएमआई ऑप्शन देता है. इन दोनों में से किसी भी विकल्प का इस्तेमाल कर आप अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. आपको कौन सा विकल्प चुनना चाहिए यह आपकी वित्तीय आवश्यकताओं पर निर्भर करता है.
गोल्ड लोन ओवरड्राफ्ट
गोल्ड ओवरड्राफ्ट सुविधा एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि यह क्रेडिट कार्ड की तरह काम करता है गोल्ड ओवरड्राफ्ट लोन में आपको मिलने वाली राशि आपकी गोल्ड लोन राशि के बराबर होती है. जब आप ऋणदाता के पास सोना जमा करते हैं, तो वे एक ओवरड्राफ्ट खाता बनाते हैं. इसमें सोने के मूल्य के बराबर ऋण राशि जमा की जाती है. आप इसे क्रेडिट कार्ड की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इस खाते पर मिली चेकबुक भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यह लोन से इस तरह अलग है कि यहां आपको ईएमआई नहीं भरनी होती है. यहां आपको एक लंप सम अमाउंट देना होता है जिसे कभी भी रोका जा सकता है. यहां ब्याज दर आम लोन से काफी अधिक होते हैं.
फायदा?
गोल्ड ओवरड्राफ्ट ऋण सुविधा के साथ आप अपनी क्रेडिट लिमिट में रहते हुए जहां चाहें और जितना चाहें उतना खर्च कर सकते हैं. आप ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं, पेमेंट ट्रांसफर कर सकते हैं और बिलों का भुगतान कर सकते हैं. एटीएम कार्ड, मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग के साथ गोल्ड लोन का उपयोग कर सकते हैं. ओवरड्राफ्ट के साथ, आपको केवल उधार ली गई राशि पर ब्याज का भुगतान करना होता है. यहां आपको बहुत जल्दी अप्रूवल मिल जाता है. कागजी कार्रवाई कम से कम होती है और राशि जल्दी मिल जाती है.