Home राष्ट्रीय केंद्र सरकार सभी आधारकार्ड धारकों को दे रही 80,000 रुपये, जानिए क्या...

केंद्र सरकार सभी आधारकार्ड धारकों को दे रही 80,000 रुपये, जानिए क्या सच में मिलेंगे

42
0

केंद्र सरकार की ओर से लड़कियों व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. कई बार सोशल मीडिया पर इन योजनाओं को लेकर गलत खबरें भी वायरल होती रहती हैं. अभी कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक मैसेस वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ‘प्रधानमंत्री क्रेडिट योजना’ के तहत सभी आधार कार्ड धारकों के खाते मे 80,000 रुपये की नकद राशि दे रही है

अगर आपके सामने से भी आधार कार्ड से जुड़ा ये वीडियो गुजरा है तो, किसी भी फ्रॉड से बचने के लिए सही जानकारी जरूर लें. सावधानी और जागरूरकता से ही बचाव संभव है

जानिए क्या वायरल है मैसेज
‘Sarkari Update’ नामक Youtube चैनल के इस वीडियो में दावा किया गया है कि केंद्र सरकार ‘प्रधानमंत्री क्रेडिट योजना’ चला रही है और इस योजना के तहत सभी आधार कार्ड धारकों को उनके खाते में 80,000 रुपये की राशि दी जा रही है. वीडियो में ये भी कहा गया है कि योजना भारत के सभी 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में लागू की जा चुकी है. वीडियो में आगे कहा गया है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए उम्र सीमा 18 से 62 वर्ष तक रखी गई है. वीडियो में लोगों से उनके राज्य का नाम कमेंट बॉक्स में बताने को भी कहा जा रहा है.

सरकार ने मैसेज को बताया फर्जी
सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) से इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी गई है. पीआईबी फैक्ट चेक के ट्वीट में कहा गया है कि यह दावा फर्जी है और केंद्र सरकार की ओर से ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here