मजबूत ग्लोबल ट्रेंड के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के भाव में आज तेजी देखने को मिली है. शुक्रवार को सोना 473 रुपये मजबूत हुआ है जबकि चांदी की कीमतों में भी 1,216 रुपये की तेजी आई है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.
जानें क्या है आज सोने का दाम?
दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 473 रुपये बढ़कर 54,195 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 53,722 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
इसी तरह चांदी की कीमत भी दिल्ली सर्राफा बाजार में 1,216 रुपये बढ़कर 66,064 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
सोना वायदा कीमतों में 31 रुपये तक की तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने की कीमत 31 रुपये बढ़कर 53,924 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी, 2023 में आपूर्ति वाले कॉन्ट्रैक्ट का भाव 31 रुपये यानी 0.06 फीसदी की तेजी के साथ 53,924 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 16,744 लॉट का कारोबार हुआ.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा, ‘मुद्रास्फीति के नीचे आने के संकेत, डॉलर इंडेक्स में कमजोरी और सोने की अच्छी भौतिक मांग से घरेलू सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है.’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,801.25 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा है जबकि चांदी की कीमत 22.73 डॉलर प्रति औंस रही.
एक मिस्ड कॉल के जरिए लगा सकेंगे सोने के रेट का पता
गौरतलब है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.
FY23 के पहले 7 महीने में सोने का आयात 17% घटकर 24 अरब डॉलर पर
वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश का सोने का आयात चालू वित्त वर्ष के पहले सात माह (अप्रैल-अक्टूबर) में 17.38 फीसदी घटकर 24 अरब डॉलर रह गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में सोने का आयात 29 अरब डॉलर रहा था. आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर में सोने का आयात पिछले साल के समान महीने की तुलना में 27.47 फीसदी घटकर 3.7 अरब डॉलर रह गया है. इसी तरह अक्टूबर में चांदी का आयात भी 34.80 फीसदी घटकर 58.5 करोड़ डॉलर रह गया.