Home राष्ट्रीय ब्रिटेन ने सबसे ज्यादा भारतीयों को दिया वीजा, Passport के लिए ऑनलाइन...

ब्रिटेन ने सबसे ज्यादा भारतीयों को दिया वीजा, Passport के लिए ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें

29
0

ब्रिटेन में काम करने के इच्छा रखने वाले भारतीयों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. भारत में ब्रिटिश उच्चायोग (British High Commission) ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय नागरिक वर्कर्स वीजा (Worker Visa) हासिल करने में टॉप पर बने हुए हैं. यह जारी किए गए कुल वीजा का 39 फीसदी हिस्सा है.

ब्रिटिश उच्चायोग ने कहा, “भारतीय नागरिक वर्कर्स वीजा हासिल करने में टॉप पर बने हुए हैं, जो जारी किए गए कुल 56,042 वीजा का 39 फीसदी है. साल 2019 (29,552) की तुलना में 26,490 (90 फीसदी) की वृद्धि हुई है.”

ब्रिटेन ने भारतीय छात्रों को दिल खोलकर दिए वीजा, तीन साल में 273% बढ़ गई संख्या
ब्रिटेन पढ़ने जाने वाले विदेशी छात्रों में भारतीयों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. आंकड़ों के मुताबिक भारतीय छात्रों को पिछले तीन साल में ब्रिटेन द्वारा वीजा जारी करने की संख्या 273 फीसदी बढ़ गई है. ब्रिटेन ने इस साल भारतीय छात्रों को 1,27,731 वीजा जारी किए, जबकि 2019 में यह संख्या महज 34,261 थी. इस तरह की साल 2019 की तुलना में 93,470 (273 फीसदी) वीजा ज्यादा जारी किए गए.

Passport के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
1. सबसे पहले हमें पासपोर्ट सेवा ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होता है.
2. अगर पहले से रजिस्ट्रेशन है तो आप अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ पोर्टल में लॉगिन कर सकते हैं.
3. वहां आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे – Fresh Passport और Re-issue. उपयुक्त विकल्प पर क्लिक करें.
4. वहां दिए गए स्कीम में ‘तत्काल’ सेलेक्ट करें.
5. अब फॉर्म डाउनलोड करें और उसमें आवश्यक डिटेल्स को भरें.
6. डिटेल भरने के बाद उस फॉर्म को आप वापस ऑनलाइन सबमिट कर दें.
7. ‘View Saved/Submitted Application” टैब के तहत “Pay and Schedule Appointment” पर क्लिक कर अप्वाइंटमेंट फिक्स करें.
8. पेमेंट को पूरा करें.
9. अब ‘Print Application Receipt’ पर क्लिक करें. इस receipt में आपका ऐप्लिकेशन रेफरेंस नंबर (ARN) रहता है.
10.अपने पास के सबसे नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र में अपना अपॉइंटमेंट बुक करें.
11. अपने ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स के साथ अप्वाइंटमेंट डेट पर पासपोर्ट सेवा केंद्र या रीजनल पासपोर्ट ऑफिस जाए. वेरिफिकेशन के बाद 7 से 10 दिन के अंदर आपको पासपोर्ट मिल जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here