Home राष्ट्रीय इन 4 ऐप में से कोई भी है आपके फोन में तो...

इन 4 ऐप में से कोई भी है आपके फोन में तो बैंक खाता हो सकता है खाली, जल्‍द करें डिलीट

40
0

Bitdefender ने 4 ऐसे एंड्रायड ऐप्‍स का पता लगाया है, जिन्‍हें वास्‍तव में यूजर्स की बैंक डिटेल चुराने के मकसद से बनाया गया है. ये ऐप कुछ समय पहले तक गूगल प्‍ले स्‍टोर पर उपलब्‍ध थे और इनमें से कुछ को तो हजारों लोग डाउनलोड कर चुके हैं.

X-File Manager : इस ऐप को सबसे ज्‍यादा डाउनलोड किया गया है. फाइल मैनेज करने के लिए बताए जा रहे इस ऐप का वास्‍तविक मकसद यूजर्स की बैंक डिटेल चुराना है.

FileVoyager : Bitdefender की जांच में जो दूसरा ऐप संदिग्‍ध मिला है, वो FileVoyager है. इस ऐप में मेलवेयर मौजूद है और यह यूजर्स की निजी जानकारियां हैकर्स तक पहुंच रहा है.

Phone AID, Cleaner, Booster : इस ऐप को फोन में से अनवांटेड फाइल्‍स हटाने और स्‍पीड बढ़ाने के लिए बनाया गया बताया जा रहा है. लेकिन, वास्‍तव में इसका इस्‍तेमाल यूजर्स की बैंक डिटेल चुराने के लिए किया जा रहा है.

LiteCleaner M : Bitdefender की जांच में जो चौथा ऐप यूजर्स की पर्सनल जानकारियां चुराता पकड़ा गया है, वह LiteCleaner M है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here