Home राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं...

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ।

226
0

जयपुर, उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधिपति एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष श्री कल्पेश सत्येन्द्र झवेरी ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए श्री झवेरी ने कहा कि खेल चहुंमुखी विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। जो लोग खेलों में आगे रहते हैं, वे अन्य क्षेत्रों में भी तेजी से आगे बढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों एवं युवाओं को खेलों में अधिक से अधिक रूचि लेनी चाहिए। वे खेलों को अपने करियर के रूप में भी चुन सकते हैं। श्री झवेरी ने कहा कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति न्याय से वंचित नहीं रहे। इसके लिए प्राधिकरण बच्चों के माध्यम से लोगों को विधिक रूप से जागरूक करने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि इन खेल प्रतियोगिताओं में छात्राओं की बड़ी भागीदारी नारी सशक्तीकरण का भी अच्छा उदाहरण है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राधिकरण के सदस्य सचिव श्री एस.के. जैन ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 39 ए के द्वारा यह प्रावधान किया गया है कि सबको समान रूप से न्याय मिले। किसी भी अभाव में कोई भी न्याय से वंचित नहीं रहे। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण इस दिशा में अपनी प्रभावी भूमिका निभा रहा है। श्री जैन ने बताया कि प्राधिकरण की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विद्यार्थियों के माध्यम से आम लोगों तक पहुंचाने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें राज्यभर से 525 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि 3 व 4 नवम्बर को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम तथा महावीर दिगंबर जैन सीनियर सैकण्डरी स्कूल, सी-स्कीम में हो रही इस प्रतियोगिता में जयपुर, अजमेर, झुंझुनूं, पाली, उदयपुर, भतरपुर, सवाईमाधोपुर सहित विभिन्न जिलों से विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। इसमें एथलेटिक्स, खो-खो, कबड्डी, फुटबॉल, रिंगबॉल, वाद-विवाद, शतरंज व कैरम सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। गौरतलब है कि राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विद्यार्थियों के माध्यम से विधिक जागरुकता फैलाने तथा आम नागरिकों को उनके कर्तव्य के प्रति जागरुक करने के लिए विगत 6 वर्षों से प्रति वर्ष विद्यालय, ब्लॉक, जिला, संभाग तथा राज्य स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here