रायपुर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, डॉ. रमन सिंह, नई दिल्ली में आयोजित विश्व खाद्य प्रसंस्करण मेले में शामिल हुए और उन्होंने मेला परिसर में छत्तीसगढ़ पेवेलियन का दौरा भी किया, निवेशकों से मुलाकात करते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कृषि उपजों और वनोपजों पर आधारित खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों में पूंजी निवेश के लिए काफी व्यापक संभावनाएं है, डॉ. सिंह ने निवेशकों के साथ अनौपचारिक बैठक में उन्हें राज्य में उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित किया, उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार अपनी सहज-सरल उद्योग नीति के तहत राज्य में पूंजी निवेश करने वाले उद्योगों को आकर्षक सुविधाएं दे रही है, ताकि उनके उद्योगों की स्थापना से प्रदेश में रोजगार और स्वरोजगार की संभावना बढ़ सके, साथ ही राज्य के आर्थिक विकास में भी तेजी आ सके, निवेशकों ने मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2017 की बधाई और शुभकामनाएं दी।