Home राष्ट्रीय यूक्रेन-रूस : रूस ने किया तोपखाने से जोरदार अटैक, अब डोनबास में...

यूक्रेन-रूस : रूस ने किया तोपखाने से जोरदार अटैक, अब डोनबास में घमासान तेज

38
0

रूसी सेना तोपखाने से यूक्रेन की फ्रंटलाइन पर जोरदार हमला कर रही है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने एक वीडियो संबोधन में कहा कि अकेले पूर्वी क्षेत्र में रविवार को लगभग 400 हमले किए गए. रूस ने इस महीने यूक्रेन के दक्षिणी शहर खेरसॉन से अपनी सेना वापस बुला ली है और उनमें से कुछ को पूर्वी डोनेट्स्क और लुहांस्क इलाकों में मोर्चे को मजबूत करने के लिए तैनात कर दिया है. ये एक औद्योगिक इलाका है जिसे डोनबास के नाम से जाना जाता है.

जेलेंस्की ने कहा कि पहले की तरह सबसे भीषण लड़ाई डोनेट्स्क इलाके में हो रही है. हालांकि आज खराब मौसम के कारण कम हमले हुए फिर भी दुर्भाग्य से रूसी गोलाबारी की मात्रा बहुत अधिक है. उन्होंने कहा कि लुहांस्क इलाके में हम धीरे-धीरे लड़ते हुए आगे बढ़ रहे हैं. जबकि अब तक दिन की शुरुआत के बाद से पूर्व में तोपखाने से लगभग 400 हमले हुए हैं. जेलेंस्की ने यह भी कहा कि दक्षिण में सेना लगातार और बहुत ही सतर्कता से हमलावरों की ताकत को नष्ट कर रही है. लेकिन उन्होंने इसका कोई विवरण नहीं दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here