Home राष्ट्रीय हफ्ते के पहले दिन सस्‍ता हुआ सोना, चांदी के भी दाम घटे,...

हफ्ते के पहले दिन सस्‍ता हुआ सोना, चांदी के भी दाम घटे, जानिए कितना है लेटेस्‍ट रेट

32
0

शादियों के सीजन में सोने-चांदी के गहने खरीदने वालों के लिए अच्‍छी खबर है. सोने के भाव ने फिर बैक गियर लगा लिया है. भारतीय वायदा बाजार में आज सोमवार 21 नवंबर को सोने का भाव गिरावट के साथ खुला है. चांदी का रेट भी आज टूटा है. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में भी आज सोने और चांदी के रेट नरम हैं. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर आज सोने का भाव (Gold Price Today) 0.07 फीसदी गिरकर ट्रेड कर रहा है. पिछले कारोबारी में सोने का भाव एमसीएक्‍स पर 0.37 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ था. वहीं, चांदी का रेट (Silver price Today) आज एमसीएक्‍स पर 0.32 फीसदी लुढ़क गया है. पिछले ट्रेडिंग सेशन में चांदी का रेट वायदा बाजार में 0.08 फीसदी लुढ़ककर बंद हुआ था.

सोमवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9 :05 बजे तक 38 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 52,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. सोने का भाव आज 52,508 रुपये पर खुला था. खुलने के कुछ देर बाद ही इसमें थोड़ी तेजी आई और भाव 52,550 रुपये हो गया.

चांदी की चमक भी फीकी
मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर आज चांदी का भाव भी लुढ़क गया है. चांदी का रेट आज 197 रुपये गिरकर 60,678 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. चांदी का भाव 60,580 रुपये पर खुला था. एक बार भाव 62,680 रुपये तक गया. लेकिन बाद में भाव गिरकर 60,678 रुपये हो गया. पिछले कारोबारी में चांदी का भाव वायदा बाजार में 60,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था.

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोना-चांदी टूटे
अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने और चांदी का भाव आज गिरा है. सोने का हाजिर भाव आज 0.28 फीसदी गिरकर 1,745.03 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चांदी का भाव आज 0.73 फीसदी लुढ़ककर 20.77 डॉलर प्रति औंस हो गया है.

सोने का साप्‍ताहिक हाजिर भाव हुआ तेज
भारतीय सर्राफा बाजार में सोने का हाजिर भाव पिछले सप्‍ताह तेज हुआ. चांदी में नरमी आई. पिछले कारोबारी हफ्ते (14 नवंबर से 18 नवंबर) में सोने के भाव में 523 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई, जबकि चांदी के भाव में 263 रुपये प्रति किलोग्राम की मामूली गिरावट आई. इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, पिछले कारोबारी सप्‍ताह की शुरुआत में 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 52,430 था, जो शुक्रवार तक बढ़कर 52,953 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 61,583 से घटकर 61,320 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here