Home राष्ट्रीय Air India में अगले महीने शुरू होगी प्रीमियम इकोनॉमी क्लास, सीईओ कैंपबेल...

Air India में अगले महीने शुरू होगी प्रीमियम इकोनॉमी क्लास, सीईओ कैंपबेल विल्सन ने शेयर किया प्लान

43
0

टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया (Air India) ग्लोबल नेटवर्क और मार्केट शेयर बढ़ाने की ओर कदम बढ़ा रहा है. इस बीच एयरलाइन के सीईओ और एमडी कैंपबेल विल्सन (Campbell Wilson) ने कहा है कि एयरलाइन लंबी दूरी की इंटरनेशनल फ्लाइट्स में अधिक सुविधाओं वाली इकोनॉमिक क्लास शुरू करने वाली है.

मुंबई में जेआरडी टाटा मेमोरियल ट्रस्ट (JRD Tata Memorial Trust) के एक प्रोग्राम में विल्सन ने कहा कि अगले एक दशक में विश्व के एविएशन सेक्टर में भारत और एयर इंडिया के प्रमुख भूमिका में आने के अवसर हैं. उन्होंने कहा कि एयर इंडिया डोमेस्टिक और इंटरनेशनल रूट्स पर अपनी मार्केट शेयर बढ़ाकर कम से कम 30 फीसदी करेगी.

फ्लीट के साथ-साथ ग्लोबल नेटवर्क को बढ़ाने की भी योजना
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एयरलाइन लॉन्ग टर्म रिवाइवल प्लान पर काम कर रही है और अगले 5 सालों में उसकी अपने फ्लीट के साथ-साथ ग्लोबल नेटवर्क को बढ़ाने की भी योजना है. विल्सन ने कहा, ‘‘निकट भविष्य में गलीचे, पर्दे, सीट कवर-कुशन बदले जाएंगे. हमने डोमेस्टिक फ्लाइट्स में मैन्यू पूरी तरह से बदले हैं इसके अलावा लंबी दूरी की इंटरनेशनल फ्लाइट्स में अगले महीने से प्रीमियम इकोनॉमी क्लास शुरू करेंगे.’’

बोइंग, एयरबस और इंजन मैन्युफैक्चरर के साथ एयरक्राफ्ट के ऑर्डर के लिए बात
धन और कलपुर्जों के अभाव में एयरलाइन के जो विमान कई सालों से परिचालन में नहीं थे ऐसे करीब 20 एयरक्राफ्ट की मरम्मत की गई है. इसके अलावा 30 एडिशनल एयरक्राफ्ट के लीज तय कर लिए गए हैं जो अगले 12 महीनों में मिलेंगे, इनकी सप्लाई अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी. इसके अलावा हमारी बोइंग, एयरबस और इंजन मैन्युफैक्चरर के साथ लेटेस्ट जेनरेशन के एयरक्राफ्ट के ऑर्डर के लिए बात चल रही है.’’

भारत के 7 शहरों से लंदन के लिए डायरेक्ट फ्लाइट्स
एयर इंडिया ने डोमेस्टिक और इंटरनेशनल स्तर पर परिचालन में विस्तार किया है और वेंकुवर, सिडनी और मेलबर्न के लिए अधिक फ्लाइट्स शुरू की हैं. विल्सन ने कहा, ‘‘अब भारत के 7 शहरों से लंदन के लिए हमारी डायरेक्ट फ्लाइट्स हैं। इसके अलावा अगले कुछ हफ्तों में सैन फ्रांसिस्को, न्यूयॉर्क तथा नेवार्क तक डायरेक्ट फ्लाइट्स शुरू की जाएंगी.’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here