Home राष्ट्रीय घरेलू शेयर बाजार पर भी चढ़ा ग्लोबल मार्केट का रंग, सेंसेक्स 300...

घरेलू शेयर बाजार पर भी चढ़ा ग्लोबल मार्केट का रंग, सेंसेक्स 300 अंक से अधिक उछला

30
0

घरेलू शेयर मार्केट ने सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच आज सधी हुई शुरुआत की है. बीएसई का सेंसेक्स पिछले बंद के मुकाबले सोमवार को 237.77 अंक (0.39 फीसदी) बढ़कर 61,188 पर खुला. वहीं, 50 शेयरों वाले निफ्टी ने 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार शुरु किया. यह 94.60 अंक उछलकर 18211.75 के स्तर पर खुला.

खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 340 अंकों (0.56 फीसदी) से अधिक उछलकर 61298 और निफ्टी 106 अंक (0.58 फीसदी) बढ़कर 18220 से ऊपर ट्रेड कर रहा है. बाजार जानकारों का मानना है कि आज बाजार में तेजी का रुख बना रहेगा. निफ्टी अगर नीचे और लुढ़कता भी है तो उसे 18000 के आसपास जबरदस्त समर्थन मिलने की उम्मीद है. सुबह 9.30 बजे तक सेंसेक्स करीब 200 अंक की बढ़त के साथ 61160 और निफ्टी 81 अंक बढ़कर 18200 के करीब ट्रेड कर रहा है.

कौन से शेयरों दिला रहे हैं सर्वाधिक मुनाफा
शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 पर अडानी एंटरप्राइजेज (6.56 फीसदी) सर्वाधिक तेजी से कमाई कराने वाला शेयर दिख रहा है. इसके बाद हिंडाल्को (4.80 फीसदी), बाजाज फिनसर्व (4.48 फीसदी), जेएसडब्लूय स्टील (3.29 फीसदी) और अडानी पोर्ट्स (2.99 फीसदी) शुरुआती कारोबार के 5 टॉप गेनर्स में शामिल हैं.

यहां डूब रहा निवेशकों का पैसा
हीरो मोटोकॉर्प फिलहाल 1.83 फीसदी नीचे लुढ़का हुआ है. इसके बाद डॉक्टर रेड्डीज (1.52 फीसदी), सिप्ला (1.47 फीसदी), हिन्दुस्तान यूनिलीवर (1.03 फीसदी) और डीवी लैब (1.02) आज निवेशकों का सर्वाधिक नुकसान करा रहे हैं. गौरतलब है कि आज ही डीवी लैब के तिमाही नतीजे भी जारी होने हैं.

विभिन्न सेक्टरों की स्थिति
निफ्टी फार्मा (-0.65 फीसदी), हेल्थकेयर (-0.56 फीसदी) और कंज्यूमर ड्यूरेबल (-0.15 फीसदी) को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर्स में तेजी दिखाई दे रही है. निफ्टी मेटल, ऑटो व बैंक में करीब 1 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है. इसके अलावा मीडिया, फाइनेंशियल सर्विसेज व रियल्टी भी आधे फीसदी के करीब बढ़त बनाए हुए हैं.

किन कंपनियों के आने हैं नतीजे?
आज कोल इंडिया, डीवी लैब, वन97 कम्युनिकेशन (पेटीएम), पीबी फिनटेक (पॉलिसीबाजार), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, आदित्य बिड़ला कैपिटल, सीएट, सेरा सैनिट्रीवेयर, एंड्यूरेंस टेक्नोलॉजी, ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज, इंडिया सीमेंट्स, केईसी इंटरनेशनल, रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजिस, सन फार्मा समेत कुछ अन्य कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी किए जाने की उम्मीद है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here